/sootr/media/post_banners/17d92cec88de92620a3e48ec6825bfefb7a06f0b837188a6462b66df23a1deaf.jpeg)
सुनील शर्मा, भिंड. कांग्रेस के करीबी माने जाने वाले मिर्ची बाबा (Mirchi Baba) ने 24 फरवरी को मध्यप्रदेश (Kamal Nath) के गृह मंत्री (Home Minister) और बीजेपी (BJP) के बड़े नेता नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) से मुलाकात की है। दोनों के बीच ये मुलाकात बंद कमरे में हुई। असल में भिंड में 23 फरवरी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की जन आक्रोश सभा (Jan Aakrosh Sabha) थी। मिर्ची बाबा भी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे, लेकिन मंच से होकर लौट गए। मिर्ची बाबा को मंच पर जगह नहीं मिली। मंच से बाबा के वापस जाने पर बीजेपी ने कांग्रेस (Congress) को घेरा था। इसके बाद मिर्ची बाबा गृह मंत्री से मिलने पहुंचे।
यह है मामला: कमलनाथ की सभा के शुरू होने से पहले बाबा कार्यक्रम स्थल पहुंचे। वे मंच पर बैठना चाहते थे, लेकिन रैली के प्रभारी नेताओं ने बाबा को दूसरी कतार के नेताओं के साथ बैठाने का प्रस्ताव दिया। ये बात मिर्ची बाबा को पसंद नहीं आई और वे नाराज होकर वापस चले गए। कोरोना से बचाओ के लिए जारी दिशा-निर्देशों को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर दो मंच बनाए गए थे। इस दौरान मंच पर कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद थे। 22 फरवरी को मिर्ची बाबा पर मुरैना में चक्काजाम के दौरान हमला हुआ था, जिसमें वे चोटिल हो गए थे।
गोविंद सिंह पर आरोप लगाए: गृह मंत्री से मुलाकात के बाद मिर्ची बाबा ने पूर्व मंत्री और कांग्रेस के बड़े नेता गोविंद सिंह (Govind Singh) पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भिंड में साधु-संतों का अपमान किया गया है। मैं महामंडलेश्वर हूं। मेरे साथ 20 हजार से ज्यादा साधु हैं। बाबा ने गोविंद सिंह पर दलितों के अपमान का भी आरोप लगाया। कहा कि गोविंद सिंह के सारे चिट्ठे खोल दूंगा तो वो बर्बाद हो जाएंगे। इस मुद्दे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मिलूंगा।
नरोत्तम की तारीफ: मुलाकात के बाद मिर्ची बाबा ने गृह मंत्री की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि नरोत्तम मिश्रा ने मेरा कभी अपमान नहीं किया, हमेशा सम्मान किया है। हालांकि, बीते दिनों मिर्ची बाबा ने मीडिया से बात करते हुए नरोत्तम पर अपमान का आरोप लगाया था। अब बाबा का रुख बदला-बदला सा है। इसके पहले नरोत्तम मिश्रा ने मिर्ची बाबा को मंच नहीं मिलने पर कांग्रेस को घेरा। कहा कि कांग्रेस ने साधु संतों का अपमान किया है। भिंड में कांग्रेस के मंच से मिर्ची बाबा को उतारना साधु-संतों का अपमान है। ऐसा करना कांग्रेस की प्रवृत्ति है।
सिंधिया के लिए ये कहा: मिर्ची बाबा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि सिंधिया को बीजेपी विभीषण कहती है। तो उनका राजतिलक भी करना चाहिए। जिस तरह विभीषण का राजतिलक किया गया था, उनका राजतिलक क्यों नहीं किया जा रहा। शिवराज सिंह चौहान विभीषण का राजतिलक नहीं होने दे रहे। वह राम को धोखा दे रहे हैं।
कांग्रेस ने ये कहा: भिंड कांग्रेस के जिलाध्यक्ष का कहना है कि मेरे सामने मिर्ची बाबा नहीं आए। सुना जरूर है कि वे आए थे। बैठक व्यवस्था कोविड प्रोटोकॉल के तहत थी, इसलिए वहां कुछ सीटें थीं। इसी के चलते दूसरा मंच बनाया गया था, जहां ससम्मान बैठक व्यवस्था की गई थी।