सागर. सिहोरा पुलिस चौकी (Sihora Police Outpost) में पदस्थ आरक्षक (Constable) जब्ती के दो कट्टे, 35 कारतूस और केस डायरी के साथ बहेरिया थाना क्षेत्र से लापता (Missing) हो गया है। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश की जा रही है। कर्रापुर के ग्राम विनायका के पास हथियार और कारतूस में सीलबंद किया गया कपड़ा पुलिस को जरूर मिला है, लेकिन आरक्षक का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। जानकारी के मुताबिक सिहोरा चौकी में पदस्थ आरक्षक रविकांत पाण्डेय (Ravikant Pandey) कर्रापुर के ग्राम पथरिया व्यास का निवासी है। शनिवार को वह पुलिस चौकी से अपने गांव के लिए निकला था। गांव से वापस आते समय उसे चौकी में जब्त किए गए दो देशी कट्टे और 35 कारतूस और केस डायरी को जिला कोर्ट में जमा करना था। रविवार की सुबह वह घर से तो निकला, लेकिन थाने नहीं पहुंचा। काफी देर तक जब वह पुलिस चौकी नहीं आया तो स्टाफ से उसके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया, लेकिन उसका मोबाइल बंद बताया। जिसके बाद उसके परिजनों से संपर्क किया गया।
पुलिस ने तलाश शरू की
परिजनों ने भी आरक्षक की जानकारी होने पर अनभिग्रता जताई, जिसके बाद कर्रापुर पुलिस चौकी से संपर्क कर इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने आरक्षक के मोबाइल की अंतिम लोकेशन लेकिन उसकी तलाश शरू की, जिसके बाद विनायका के पास जब्ती के दौरान हथियार के साथ लपेटे गए कपड़े मिले। लेकिन हथियार, कारतूस और केस डायरी के आरक्षक का कोई पता नहीं चला। परिजनों की रिपोर्ट में कर्रापुर पुलिस चौकी में आरक्षक की गुमशुदगी का मामला कायम कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। अब इस मामले में पुलिस के आला अधिकारी कोई भी जानकारी नही दे रहे है