Alert: ऑनलाइन पढ़ाई करते समय मोबाइल में ब्लास्ट, बच्चे का चेहरा झुलसा

author-image
एडिट
New Update
Alert: ऑनलाइन पढ़ाई करते समय मोबाइल में ब्लास्ट, बच्चे का चेहरा झुलसा

सतना. कोरोना के बाद ऑनलाइन पढ़ाई (online classes) बच्चों के जीवन का अहम हिस्सा बन गए। छोटे-छोटे बच्चों के पास मोबाइल नजर आता है। पढ़ाई तो जारी है लेकिन इन बच्चों के लिए मोबाइल (Satna Mobile Blast) कितना खतरनाक साबित होता जा रहा है इसकी बानगी सतना में देखने मिली है। जहां मोबाइल से पढ़ाई वरदान की बजाए मौत को दावत देती दिखाई दी।

ऑनलाइन क्लास के दौरान फटा मोबाइल

सतना में आठवीं कक्षा का छात्र ऑनलाइन पढ़ाई करते-करते घायल हो गया। दरअसल, बच्चा मोबाइल से पढ़ाई कर रहा था और मोबाइल में ब्लास्ट हो गया। इसके कारण छात्र का चेहरा बुरी तरह छत-विछत हो गया है। गंभीर हालत में बच्चे को सतना के जिला चिकित्सालय से जबलपुर इलाज के लिए रेफर किया गया है।

मुंह और नाक हुआ लहूहुहान

मामला जिले के चंदकुइया गांव का है। छात्र रामप्रकाश भदौरिया (15) जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।डॉक्टर्स का कहना है कि छात्र का मुंह और नाक का हिस्सा पूरी तरह से मोबाइल ब्लास्टिंग के चपेट में आ गया। बच्चे का इलाज जारी है, जल्द ही ये स्वस्थ हो जाएगा। 

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब मोबाइल ब्लास्ट की घटना सामने आई है। इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

satna mobile blast Online Class