सागर जिले में 12 करोड़ के मोबाइल हुए चोरी, उज्जैन पुलिस ने किए जब्त; मौके से चोर हुए फरार

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
सागर जिले में 12 करोड़ के मोबाइल हुए चोरी, उज्जैन पुलिस ने किए जब्त; मौके से चोर हुए फरार

SAGAR. शातिर लुटेरे, ड्राइवर को बंधक बनाकर 12 करोड़ रुपए के नए मोबाइलों को लूटने में सफल रहे। घटना सागर के गौरझामर थाना क्षेत्र के रानगिर तिगड्‌डा के पास की है। एसडीओपी पूजा शर्मा ने बताया कि 26-27 अगस्त की दरमियानी रात डीएचएल लाजिस्टीक कंपनी से सूचना मिली कि अज्ञात लोगों ने कंटेनर को रोककर पहले ड्राइवर को बंधक बनाया और फिर कंटेनर में रखे सामान को लूट लिया है। आरोपी कंटेनर ड्राइवर को भी अपहरण कर ले गए, जिसे नरसिंहपुर क्षेत्र में छोड़ दिया गया। यह ट्रक चेन्नई से गुड़गांव जा रहा था। 



पुलिस ने सामान किया जब्त



घटनाक्रम की खबर मिलते ही पुलिस ने जिले समेत प्रदेश में नाकाबंदी कराई। साइबर टीम को भी सक्रिय किया गया। सागर पुलिस ने लोकेशन के आधार पर ट्रक का पीछा किया और उज्जैन जिले की क्षिप्रा पुलिस की मदद से घेराबंदी कर लूटे हुए माल को जब्त किया। ये माल एक अन्य ट्रक से बरामद किया गया है। वहीं मौके से अज्ञात आरोपी फरार हो गए, जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। 



ऐसे हुई कार्रवाई



वारदात की सूचना मिलते ही एसपी तरुण नायक गौरझामर थाने पहुंचे। उन्होंने वारदात की जानकारी ली और अधिकारियों को आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए। ट्रक ड्राइवर मिथुन डे निवासी पश्चिम बंगाल की रिपोर्ट पर थाना गौरझामर में केस दर्ज किया गया। थाना प्रभारी आनंद सेन का कहना है कि कंटेनर चालक को बंधक बनाकर 12 करोड़ के मोबाइल की लूट की गई थी। जीपीएस सिस्टम की सहायत से पुलिस ने कंटेनर को ढूंढने में सफलता हासिल की। वारदात के दौरान लुटेरों ने कंटेनर चालक को बंधक बनाया और उसके साथ मारपीट की थी। देवरी एसडीओपी पूजा शर्मा ने बताया कि डीएचएल कंपनी के कंटेनर में 12 करोड़ रुपए के एमआई कंपनी के 664 बाक्स थे। इसमें से 526 बाक्स को अज्ञात लुटेरे ने दूसरे ट्रक में लोड कर भागने लगे थे। जिन्हें पकड़ लिया गया है।


Sagar SP Tarun Nayak मध्यप्रदेश खबर DHL Logistics Company Mi mobile stolen सागर न्यूज Sagar News Kshipra police station got success सागर एसपी तरुण नायक truck full of mobiles worth 12 crores seized डीएचएल लॉजिस्टीक कंपनी 12 crores looted on highway in Sagar एमआई मोबाइल को चोरी क्षिप्रा थाना पुलिस को मिली सफलता Madhya Pradesh News 12 करोड़ कीमत के मोबाइलों से भरा ट्रक जब्त सागर में हाईवे पर 12 करोड़ की लूट