Jabalpur. हर कॉलेज में कुछ शिक्षक ऐसे मिल ही जाते हैं जो अपने शिक्षण कौशल, लेखनी या मोटिवेशन से छात्रों के लिए रोल मॉडल की तरह बन जाते हैं। अब उच्च शिक्षा विभाग ऐसे ही शिक्षण कौशल, लेखन या मोटिवेशन में निपुण प्रोफेसरों की खोज कर रहा है ताकि उनका प्रोफाइल तैयार कर उनकी उपयोगिता का फायदा लिया जा सके। संभवतः यह पहला मौका है कि विभाग ऐसा नवाचार कर रहा है कि जिसमें प्रोफेसरों की जानकारी विश्वविद्यालय के माध्यम से जुटाई जा रही है।
इसलिए हो रहा नवाचार
जानकारों की मानें तो प्रोफाइल तैयार कराए जाने के पीछे का मकसद ऐसे बेहतरीन शिक्षकों की उपयोगिता का लाभ लिया जाना है। इससे अन्य छात्रों को भी शिक्षकों के शिक्षण कार्य का लाभ प्रदान किया जा सके। अन्य विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को भी प्रोत्साहित किया जा सके। कुल मिलाकर एक प्रकार का इंटर एक्सचेंज प्रोग्राम चलाने के लिए यह पूरी कवायद चल रही है।