PM आवास को लेकर मांगे पैसे, ग्रामीणों ने की तालाबंदी, स्वीकृत 50 नामों को हटाया

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
PM आवास को लेकर मांगे पैसे, ग्रामीणों ने की तालाबंदी, स्वीकृत 50 नामों को हटाया

कमलेश सारणा, Neemuch.  जावद तहसील के तारापुर गांव के ग्रामीणों ने पीएम आवास योजना में सहायक सचिव और सचिव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए पंचायत के गेट पर तालाबंदी कर दी। ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव और सहायक सचिव द्वारा पीएम आवास के हितग्राही से पैसों की मांग की जाती है। पैसे नहीं देने पर पात्र हितग्राहियों को अपात्र कर दिया जाता है। 



स्वीकृत 50 लोगों के नाम काटे



गांव के सरपंच पवन सेन ने बताया कि पोर्टल द्वारा 148 में से 86 फार्म स्वीकृत हो चुके थे, जांच दल ने इसका सर्वे किया और इसमें से 50 नाम काट दिए गए। सरपंच का कहना है कि पीएम आवास को लेकर पैसे मांगे गए, मैं इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराऊंगा, मैं इस तालाबंदी में ग्रामीण जनों के साथ हूं।


PM Awas Yojana पीएम आवास योजना SARPANCH सरपंच Jawad Tehsil Tarapur Assistant Secretary Pawan Sen जावद तहसील तारापुर सहायक सचिव पवन सेन