मॉनसून सक्रिय: 11 जिलों में हल्की, मध्यम बारिश की संभावना, 16 जिलों की स्थिति चिंताजनक

author-image
एडिट
New Update
मॉनसून सक्रिय: 11 जिलों में हल्की, मध्यम बारिश की संभावना, 16 जिलों की स्थिति चिंताजनक

भोपाल. मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में मॉनसून फिर से मेहरबान हो रहा है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव क्षेत्र की वजह से बारिश फिर से शुरू हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 11 जिलों में बारिश होने की संभावना है। इनमें से कई इलाकों में मध्यम और कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है। मध्यप्रदेश में तीन दिनों तक बारिश होगी।

18 जिलों में मॉनसून की दस्तक

नए सिस्टम (New system) की वजह से 22 अगस्त तक बारिश होगी। 24 अगस्त को कुछ हिस्सों में बारिश होगी। मौसम विभाग (Metrological Departnment) के अनुसार मंदसौर, बैतूल, सिवनी, छिंदवाड़ा, पेंच, नरसिंहपुर, देवास, रतलाम, बुरहानपुर, होशंगाबाद और पचमढ़ी में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। इसके साथ ही नीमच, आगर-मालवा, गुना, राजगढ़, मंडला, बालाघाट, खंडवा, रायसेन, सागर, दमोह, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, खरगोन और भोपाल समेत 18 जगहों में हल्की बारिश (Rain) की संभावना है।

16 जिलों में स्थिति चिंताजनक

बारिश का मौसम (Monsoon) दूसरी बार सक्रिय (Active) हुआ है। फिर भी इंदैर धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, होशंगाबाद, हरदा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, जबलपुर, कटनी, दमोह, छतरपुर और पन्ना में भी हालात ठीक नहीं है। यहां सामान्य से भी कम बारिश हुई है।

Madhya Pradesh मध्यप्रदेश भोपाल Bhopal द सूत्र Monsoon The Sootr धार मॉनसून dhar and 18 district 18 जिलों में बारिश होने की संभावना