नर्मदापुरम में पठानकोट एकसप्रेस की चपेट में आने से 100 से ज्यादा भेड़ों की मौत, पवारखेड़ा के पास हुआ हादसा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
नर्मदापुरम में पठानकोट एकसप्रेस की चपेट में आने से 100 से ज्यादा भेड़ों की मौत, पवारखेड़ा के पास हुआ हादसा

NARMDAPURAM. राजधानी भोपाल से सटे नर्मदापुरम जिले में 14 सितंबर (बुधवार) को हादसा हो गया। यहां पवारखेडा स्टेशन के पास अमृतसर से मुंबई जा रही पठानकोट एक्सप्रेस के सामने भेड़ों का झुंड आ गया। घटना में 100 से ज्यादा भेड़ों की कटने से मौत हो गई। कुछ भेड़ घायल भी हो गईं हैं। ट्रेन के पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। जिससे पठानकोट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई और बड़ा हादसा होने से टल गया। ट्रेन को करीब 15 मिनिट तक रोका गया। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया। 



जानकारी के बाद पहुंचे अधिकारी



रेलवे सूत्रों के मुताबिक अमृतसर-सीएसएमटी पठानकोट एक्सप्रेस इटारसी की ओर जा रही थी। ट्रेन की रफ़्तार काफी तेज थी। तभी ट्रेन के सामने भेड़ों का झुंड आ गया। ट्रेन के पायलेट ने हार्न बजाया। लेकिन भेड़ों का झुंड नहीं हटा, जिसके चलते भेड़ों का झुंड इंजन से टकरा गया। ट्रेन की चपेट में आने से भड़ों की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद नर्मदापुरम RPF और पीडब्ल्यूआई पवारखेड़ा स्टाफ मौके पर पहुंचा। पीडब्ल्यूआई पवारखेड़ा स्टाफ ने घटनास्थल से भेड़ों को हटाकर रेलवे ट्रेक को खाली कराया। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। वहीं ट्रेक के आसपास पड़े भेड़ो के शवों को उठाने के लिए मांसाहार के शोकिनों की भीड़ लग गई। मृत भेड़ो के शवों को बोरियो में भरकर लोग ले गए। हालत यह हुई कि घटना के बाद कुछ ही देर में भेड़ों के दर्जनों शवों को लोगों ने उठा लिया।


नर्मदापुरम में हादसा more than 100 people died in Narmadapuram herd of sheep hit by train in Narmadapuram नर्मदापुरम में 100 से ज्यादा भेड़ों की मौत नर्मदापुरम में ट्रेन की चपेट में आया भेड़ों का झुंड Accident in Narmadapuram