JABALPUR: 3 लाख से अधिक मतदाताओं को नगर सरकार चुनने में नहीं रही रुचि, हो रही नफे-नुकसान की चर्चा

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR: 3 लाख से अधिक मतदाताओं को नगर सरकार चुनने में नहीं रही रुचि, हो रही नफे-नुकसान की चर्चा

Jabalpur. नगर सरकार कैसी हो यह खुद नगरवासी मतदान करके तय कर सकते हैं। लेकिन जबलपुर के 3 लाख 90 हजार 495 लोग ऐसे हैं जिन्होंने मतदान ही नहीं किया। इससे हालात यह बन गए कि पिछले चुनाव की तुलना में इस बार मतदान का प्रतिशत कम हो गया।




पिछले दो चुनावों से तुलना




फैक्ट फाइल




वर्ष 2009 - 57 प्रतिशत




2015 - 62.90 प्रतिशत




2022 - 60.1 प्रतिशत




प्रत्याशी बैचेन




मतदान का प्रतिशत कम होने से प्रत्याशी भी बैचेन हैं।वर्ष 2009 में 3 लाख 91हजार, 2015 में 5 लाख 59 हजार 89, वर्ष 2022 में 5 लाख 85 हजार 009 मतदाताओं ने मतदान किया। इस  चुनाव में मतदाताओं की कुल संख्या भी बढ़ी है लेकिन 3 लाख से अधिक मतदाताओं के वोट नहीं डालने से मतदान के परसेंटेज पर असर पड़ा। इससे कांग्रेस से अधिक बीजेपी के प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं।गुरुवार को दोनों दलों के नेता,पदाधिकारी दिनभर चुनाव का विश्लेषण करते रहे।


जबलपुर POLLING PERCENTAGE नगर सरकार Jabalpur जबलपुर न्यूज़ Jabalpur News MUNICIPAL ELECTION polling नगरीय निकाय चुनाव वोटिंग पर्सेंट मतदान का प्रतिशत कम मतदान का प्रतिशत