Satna. प्रदेश के सतना जिले में गुरुवार का दिन हादसों वाला रहा। यहां दो बड़े हादसे दुए जिसमें कई लोगों की हालत गंभीर है। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह दो बड़े हादसे हुए जिससे अफरातफरी मच गई। पहले हादसे में एक बस के पलटने से 45 से ज्यादा यात्री घायल (45 people injured) हो गए जिसमें 11 लोगों की हालत नाजुक(critical) है, जबकि दूसरे हादसे में आवारा पशुओं की वजह से कार पलट गई। इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और 5 पशुओं की मौत हो गई। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) शुरू किया और घायलों को बस से बाहर निकाला। गांववालों से हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
कोटा से आ रही थी बस
जानकारी के मुताबिक राजस्थान के कोटा जिले से सतना आ रही बस कोटा-नागौद मार्ग पर रैकवार गांव स्थित नवोदय स्कूल के पास अनियंत्रित हो गई। रफ्तार में अनियंत्रित होने की वजह से वह पलट गई। हादसे में 45 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। इनमें से 11 को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में 6 मासूम बच्चे भी शामिल हैं। हादसे के वक्त बस में करीब 70 लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य क्रेंद नागौद (Community Health Center Nagod) भेजा। यहां लोगों का उपचार जारी है। गंभीर रूप से घायल लोगों को सतना जिला अस्पताल(Satna District Hospital) रेफर किया गया।
ओवरलोड थी बस
बताया जा रहा है कि कोटा से आ रही बस ओवरलोड (bus overload) थी। इसकी क्षमता 52 सीटों की थी, लेकिन इसमें 70 से ज्यादा सवारियां भरी गई थीं। लोगों ने बताया कि जिस वक्त वह सड़क पर पलटी, उस वक्त वहां दूसरी कोई गाड़ी और भीड़ नहीं थी, अन्यथा हादसा बड़ा हो सकता था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस जैसे ही पलटी, वैसे ही चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग धमाके की तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद करना शुरू किया। गांववालों ने तुरंत बस की खिड़कियों के कांच तोड़कर लोगों को निकालना शुरू किया। इसके बाद गांववालों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने एंबुलेंस का इंतजाम कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
मवेशियों से टकराई कार
वहीं, सतना में एक और हादसे में तीन लोग घायल हो गए। सतना-रीवा बाईपास पर तेज रफ्तार कार आवारा पशुओं को टक्कर मारकर बीच सड़क पर पलट गई। इसकी टक्कर से पांच जानवरों की मौत हो गई, जबकि, कार सवार तीन लोग घायल हो गए। सभी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई। यहां भी कोई दूसरी गाड़ी सड़क पर नहीं थी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।