मुरैना में दुकान के सामने बारातियों से भरी बस खड़ी करने पर विवाद हो गया। बारातियों की गलती सिर्फ इतनी थी ड्राइवर ने मंदिर के बाहर लगी दुकानों के सामने बस खड़ी कर दी थी। दुकानदारों ने बारातियों से बस हटाने को कहा तो दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।बस नहीं हटाने पर दुकानदारों भड़क गए और लाठी डंडों से बारातियों को पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि बस में भी तोड़फोड़ की गई।
बारातियों पर बरसे लाठी-डंडे
बधुवार को बारात मुरैना जिले के सबलगढ़ से आगरा जा रही थी।बाराती बाबा देवपुरी मंदिर में दर्शन करना चाहते थे इसलिए ड्राइवर ने बस मंदिर के बगल में प्रसाद की दुकान के सामने खड़ी कर दी। थोड़ी देर बाद बस के चलते जाम लग गया। दुकानदारों ने बस आगे करने को कहा तो इस पर कुछ बारातियों ने आपत्ति जताई। उनका कहना था कि हम प्रसाद चढ़ाने के बाद बस हटा लेंगे। इसी बात पर दोनों तरफ से बहस शुरु हो गई। नौबत मारपीट तक आ गई।
पुलिस ने जाम लगाने पर लगा रखी थी रोक
बाबा देवपुरी मंदिर के सामने टू-वे होने से कई बार लोग गाड़ी खड़ी कर देते हैं ऐसे में वहां जाम लग जाता है। इसलिए सरायछोला थाना पुलिस ने जाम लगाने पर वहां के दुकानदारों को चेतावनी दे रखी थी। यही वजह थी कि जब दुकान के सामने बस रुकी तो दुकानदारों ने आपत्ति की और बस हटाने को कहा।
घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस ने पांच लोगों की पहचान की है। फिलहाल मामला अभी दर्ज नहीं किया गया।