गिर्राज शर्मा, मुरैना. अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले मिर्ची बाबा एक बार फिर से चर्चा में हैं। मिर्ची बाबा ने एक वीडियो के जरिए एमपी एग्रो चेयरमैन और बीजेपी नेता एंदल सिंह कंसाना पर जुबानी हमला बोला। हाल ही में एमपी एग्रो के चेयरमैन और पूर्व मंत्री एंदल सिंह कंसाना ने अपने एक बयान में मिर्ची बाबा पर मुरैना के एक नेता से टिकट दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए लेने का आरोप लगाया। कंसाना ने बाबा को नकली बाबा भी बताया था।
कंसाना का बाबा विरोधी बयान सामने आने के बाद मिर्ची बाबा कैसे चुप रहते। उन्होंने दो कदम आगे बढ़कर अपना वीडियो जारी किया और एंदल सिंह कंसाना को चेतावनी दी। साथ ही मिर्ची बाबा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी नसीहत दे डाली।
ये बोले बाबा: वीडियो में मिर्ची बाबा ने नाराजगी भरे लहजे में कहा- एंदल सिंह कंसाना, आप फर्जी है, दलाल है। आपने जनता के वोट बेच दिए, अपना जमीर बेच दिया। तुमने अपनी पार्टी (कांग्रेस) के साथ गद्दारी कर दी, तुम किसके हो सकते हो। हम साबित करेंगे कि आपने कितना पैसा लिया, करोड़ों लिए और जनता को रोता छोड़कर घर बैठ गए। दलालों शर्म करो। मिर्ची बाबा ने अपना अपना जमीर, साहस और जुनून नहीं बेचा है।
मिर्ची बाबा के फिर तीखे तेवर
MP एग्रो के चेयरमैन एंदल सिंह कंसाना पर लगाए आरोप
कहा- जनता के वोट बेच दिए
करोड़ों लिए और जनता को रोता छोड़कर घर बैठ गए- मिर्ची
मैं 20 मार्च को मुरैना आ रहा हूं, रोक सको तो रोक लो-मिर्ची@MirchiBabaa @CMMadhyaPradesh @ChouhanShivraj @BJP4MP @INCMP pic.twitter.com/f1iikwtguU
— TheSootr (@TheSootr) March 19, 2022
बाबा की चेतावनी: मैं 20 तारीख को 12 बजे मुरैना आ रहा हूं, रोक सकते हो तो रोक लो। यह एक संन्यासी की आवाज है। मुझ पर आरोप लगाने वाले जरा अपने गिरेबान में झांक कर देखें।
सीएम को भी दी नसीहत: मिर्ची बाबा ने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को भी नसीहत दे डाली कि अपनी बात पहुंचाने के लिए वे इन जैसों (एंदल सिंह कंसाना) का सहारा ना लें। शिवराज एंदल सिंह जैसे चिरकुटों को बुलवाने के लिए कितना पैसा दिलवा रहे हैं। बीजेपी की सरकार में राम रहीम जैसे दोषियों को सुरक्षा दी जा रही है। इसे क्या कहेंगे? जो बीजेपी की बात करे, वो संत होता है, जो कांग्रेस की बात करे, वो संत नहीं होता क्या?