मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वायु प्रदूषण को मापने के लिए जगह जगह रियल टाइम मानिटर लगाए हैं... मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि ये मानिटर इच्छाधारी हैं... चौंकिए नहीं... जब हवा साफ होती है तब ये मानिटर रीडिंग दिखाते हैं... और जब हवा प्रदूषित होती है तो ये जीरो रीडिंग बताते हैं... मप्र के सबसे प्रदूषित शहर ग्वालियर में जाकर द सूत्र ने ये खुलासा किया... इधर, जबलपुर में पराली जलाने से लोगों की सांसें उखड़ रही हैं... हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि यहां अस्थमा और दमा जैसे सांस से जुड़े रोग तेजी से बढ़ रहे हैं...