खूब लड़ी मर्दानी: बेटे को जबड़े में दबाए हुए था तेंदुआ, डंडा लेकर भिड़ गई मां, बच्चे को बचाया

author-image
एडिट
New Update
खूब लड़ी मर्दानी: बेटे को जबड़े में दबाए हुए था तेंदुआ, डंडा लेकर भिड़ गई मां, बच्चे को बचाया

जब बच्चे की जान पर बनी हो तो मां उसे हर मुसीबत से निकाल कर ला सकती है। सीधी में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। एक मां अपने आठ साल के बेटे को तेंदुए के मुंह से निकाल लाई। मां के साथ बैठे बच्चे पर जब तेंदुए ने वार किया तो वो खुंखार तेंदुए से भिड़ गई। घटना में मां-बेटा दोनों घायल हुए हैं। दोनों का सरकारी अस्पताल में इलाज कराया गया।

1KM पीछा कर बचा लिया अपना लाल

मामला सीधी जिले के कुसमी ब्लॉक के संजय टाइगर बफर जोन टमसार रेंज में पड़ने वाले बाड़ीझरिया गांव का है।कड़ाके की ठंड में किरण घर के सामने तीन बच्चों के साथ अलाव ताप रही थी तभी तेंदुआ आया और बगल में बैठे उसके बच्चे को घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया। तेंदुआ 1 किलोमीटर दूर जंगल में बेटे राहुल को पंजों से दबोच कर बैठा था।

डंडा लेकर किया तेंदुए का सामना

बेटे की जान तेंदुआ के जबड़े में फंसा देख मां भी अंधेरी रात में पीछा करते वहां पहुंच गई। बिना डरे तेंदुए से डंडा लेकर तेंदुए से भिड़ गई। इस दौरान गांव वाले भी वहां पहुंच गए। तेंदुआ जंगल में भाग गया और मां आखिरकार बच्चे को बचाने में सफल रही। हालांकि इस दौरान दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

sidhi mother mother and tendua Saves 8 year old Son brave mother save child
Advertisment