सतना. प्रतिबंध के बावजूद मप्र (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) जिले के मैहर (Mahair) माता मंदिर (Ma Sharda) के पहाड़ पर चढ़ने के लिए वाहनों का इस्तेमाल किए जाने के खिलाफ हाईकोर्ट (High Court) में जनहित याचिका दायर की गई है। सोमवार को जस्टिस शील नागू तथा जस्टिस पी के कौरव (Justice Sheel Nagu and Justice PK Kaurava) की युगलपीठ ने याचिका पर सुनवाई करते हुए शासन व स्थानीय प्रशासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
मंदिर परिसर में अवैध कब्जे
याचिकाकर्ता विजय कुमार श्रीवास्तव की तरफ से दायर की गई याचिका में आरोप लगाया गया है कि देवी प्रसाद पांडे अवैध रूप से मैहर मंदिर के पुजारी पद पर आसीन हैं। पुजारी बनने के बाद पांडे ने मंदिर परिसर में अवैध कब्जे (illegal possession) शुरू कर दिए हैं। श्रध्दालुओं से दान की राशि लेकर वह खुद रख लेते हैं। मैहर मंदिर के पहाड़ी रास्ते पर वाहनों का आवागमन पूर्णत प्रतिबंधित है। मैहर में जाने के लिए रोप-वे तथा सीढ़ियों का प्रयोग किया जाता है। इसके बावजूद भी कथित पुजारी तथा उनके परिजनों द्वारा मंदिर में पहुंचने के लिए वाहनों का प्रयोग किया जाता है।
श्रीवास्तव ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने मंदिर प्रशासक तथा एसडीओ राजस्व से शिकायत की थी। शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं किए जाने के कारण हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता की तरफ से अधिवक्ता आशीष रावत ने पैरवी की।
तड़ितचालक हुए थे, चोरी
यहां की विवस्थाओं का सही रूप तभी पता चल गया था, जब यहां से तड़ितचालक चोरी हो गए थे। प्रदेश में यह इकलौता जिला है जहां बिजली के तार चोरी होते है। लेकिन मैहर में इससे भी बढ़ कर एक मामला सामने आया था। मैहर माता शारदा मंदिर को आकाशीय बिजली से सुरक्षित रखने के लिये लगाए गए तड़ितचालक की अर्थ वायर चोरी हो गई थे। इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब रायपुर से तड़ितचालक स्थापित करने वाली कंपनी के इंजीनियर इसकी क्षमता बढ़ाने के लिये मैहर मंदिर पहुंचे थे। नयी अर्थिंग लगाकर इसकी क्षमता बढ़ाने से पहले इन्होंने पहली अर्थिंग की जांच करनी चाही। इसके लिये जब वे अर्थिंग प्वाइंट पर गये, तो पाया कि यहां से तार गायब है। इस पर इसकी खोज बीन की गई तो पाया गया कि लगभग 200 मीटर लंबाई की कापर वायर चोरी जा चुकी है। यह चोरी कब हुई थी। यह अभी तक पता नहीं चल सका है। यह तार हनुमान मंदिर के नीचे से कुछ दूरी बाद पहाड़ी के हिस्से से चोरी हो गए थे। चोरों का पता लगाने के लिये सीसी टीवी के कैमरे खंगाले गए थे। लेकिन चोरों का पता नहीं चल सका था।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube
टिप्पणी