मनोज चौबे, Gwalior. कहते मां और बच्चों के बीच प्रेम और विश्वास का अनोखा रिश्ता होता है। एक मां के लिए अपने बच्चे जान से ज्यादा प्यारे होते हैं और उनकी एक मुस्कान पर मां अपने जीवन भर की दौलत लुटा देती है। जरूरत पड़ने पर वो कुछ भी कर गुजरने से पहले एक बार भी नहीं सोचती। ग्वालियर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां लूटपाट के इरादे से दो बदमाशों ने बच्ची पर कट्टा तान दिया। अपनी बच्ची को बचाने के लिए मां बदमाशों से भिड़ गई। मां की हिम्मत देखकर दोनों लुटेरों को भागना ही पड़ा।
पार्क में घूमने जा रही थीं मां-बेटी
ग्वालियर एडिशनल एसपी मृगाखी डेका के ऑफिस में पदस्थ सचिन तोमर की पत्नी काजल तोमर, दो साल की बेटी श्रव्या और पास ही रहने वाली रिंकी और रिया के साथ पार्क में घूमने जा रही थीं। वे जड़ेरुआ बांध के पास पहुंची ही थीं कि एक बाइक पर सवार दो लुटेरे कुछ दूर आकर रुक गए। बाइक से एक लुटेरा नीचे उतरा और उसका साथी बाइक मोड़कर खड़ा हो गया। दोनों हेलमेट पहने हुए थे। काजल ने बताया कि एक लुटेरा उनके करीब आया और कट्टा निकालकर चेन उतारने को कहा। उसने बेटी पर कट्टा अड़ा दिया।
बेटी पर कट्टा ताना तो मां ने किया पलटवार
ऐसे में उन्होंने तुरंत गले से चेन उतारकर कुछ दूरी पर फेंक दी। जैसे ही लुटेरा चेन उठाने के लिए मुड़ा, उन्होंने पास पड़े पत्थरों से उस पर हमला बोला। पत्थर लगने से लुटेरे के हाथ से कट्टा सड़क पर गिरा गया। कट्टा गिरते ही लुटेरा भाग निकला। कुछ कदम आगे जाने पर वह फिर लौटा और कट्टा उठाकर लहराने लगा। उन्होंने साथ आईं रिया-रिंकी के साथ पथराव करना शुरू कर दिया। इतने में और लोग भी आ गए जिसे देखकर लुटेरे घबराकर बाइक से भाग निकले। अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस जवान की पत्नी के साथ लूट और उनकी बेटी पर कट्टा तानने वाले आरोपियों को पुलिस कब तक गिरफ्तार करती है।