/sootr/media/post_banners/d849099877a98538364135fb9d47ab68e77a8484a28f2bc60a459e20f42ed8ec.jpeg)
भोपाल. यहां 15 साल की नाबालिग बच्ची के साथ रेप हुआ है। इस घटना ने पिता-पुत्री के पवित्र रिश्तों को शर्मसार किया है। कक्षा 8वीं की छात्रा के साथ उसके मां के प्रेमी ने कई बार बलात्कार किया। बलात्कार करने वाले आरोपी की उम्र 60 साल बताई जा रही है। मासूम जब हैवान से बचने के लिए मां के साथ अस्पताल जाने लगी तो वहां हॉस्पिटल के हाउस कीपर ने उसके साथ रेप किया। हाउस कीपर ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। लेकिन जब पीड़िता ने हिम्मत करके अपनी स्कूल टीचर को पूरी घटना बताई। शिक्षका ने मां को पूरी बात बताई और थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
दोनों आरोपी गिरफ्तार हुए: यह मामला भोपाल के हबीबगंज पुलिस थाने का है। यहां पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने दोनों आरोपी सुरेश मालवीय (60) और हाउस कीपर जीतेंद्र मेहरा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पीड़ित की मां ने बताया कि सुरेश शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। वह एमपी नगर में एक होटल कारोबारी की गाड़ी चलाता है। बेटी ने कभी नहीं बताया कि सुरेश उसके साथ ये सब करता है। हां कुछ दिनों से बेटी गुमसुम रहती थी, लेकिन कभी उसने इसका जिक्र नहीं किया। मुझे तो ये सब तब पता चला, जब बेटी की टीचर ने मुझे बताया।
पीड़िता ने ये कहा: वहीं पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि मैं 8वीं कक्षा में पढ़ती हूं और मेरे जन्म के 15 दिन बाद ही मेरे पिता की मौत हो गई थी। मैं सांई बाबा नगर में मां और नानी के साथ रहती थी। लेकिन मां तीन साल बाद अपने प्रेमी सुरेश मालवीय के साथ लिव-इन में रहने के लिए चली गई। जुलाई 2021 में मैं भी नानी के घर से मां के पास रहने के लिए चली गई। इसी दौरान एक दिन जब मां एक निजी अस्पताल में नाइट ड्यूटी के लिए गई थीं। तभी 10 अगस्त की रात आरोपी मेरे पास आकर सो गया और गलत हरकत करने लगे। वह जान से मारने की धमकी देकर फिर रोजाना रेप करने लगा। किसी तरह फिर मैं नाइट में मां के साथ अस्पताल जाने लगी। लेकिन वहां भी हाउस कीपर जीतेन्द्र मेहरा ने अस्पताल में मेरे साथ रेप किया। साथ ही धमकी दी कि किसी को बताया तो मां-बेटी दोनों को मार डालेगा।