रतलाम में लूनी नदी के किनारे चप्पल छोड़कर प्रेमी संग भागी दो बच्चों की मां,शादी कर पहुंची थाने,2 दिन से नदी में खोज रहे थे गोताखोर

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रतलाम में लूनी नदी के किनारे चप्पल छोड़कर प्रेमी संग भागी दो बच्चों की मां,शादी कर पहुंची थाने,2 दिन से नदी में खोज रहे थे गोताखोर

आमीन हुसैन,Ratlam. रतलाम जिले के आलोट के गांव नारायणी (Village Narayani) में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। यहां पर जिस महिला को गोताखोर बीते 2 दिनों से लूनी नदी में खोज रहे थे वो अचानक अपने प्रेमी के साथ सात फेरे लेकर थाने पहुंच गई। ये देखकर हर कोई चौक गया।  



नदी किनारे चप्पल छोड़कर लापता हुई थी महिला



दरअसल नारायणी गांव में रहने वाली दो बच्चों की मां 2 दिन पहले नदी किनारे चप्पल छोड़कर लापता हो गई थी। नदी के पास चप्पल देखकर परिजनों और ग्रामीणों को लगा कि महिला ने नदी में छलांग लगाई है। ग्रामीणों और परिजनों ने मामले की सूचना आलोट थाना पुलिस को दी। पुलिस और गोताखोर मिलकर महिला को नदी में खोजते रहे लेकिन महिला का कोई सुराग हाथ नहीं लगा।  बाद में ये महिला अपने प्रेमी के साथ सात फेरे लेकर आलोट थाने पहुंच गई। ये देख सभी हक्केबक्के रह गए। 



महिला को ढंढ रहे



प्रेमी के साथ भाग महिला ने लिए सात फेरे 



थाने पहुंचकर महिला ने खुद इस बात का खुलासा किया कि सभी को गुमराह करने के लिए उसने नदी किनारे चप्पल छोड़ी थी ताकि किसी को भी शक न हो। अपने प्रेमी के साथ शादी करने के बाद अब महिला ने आलोट थाने पहुंचकर अपने बयान दर्ज करवाए हैं। वहीं इस पूरे मामले को देखकर हर कोई हैरत में है। महिला अब अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है। इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने महिला को रतलाम के नारी निकेतन भेजा है, जहां उसकी काउंसलिंग की जा रही है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम के बाद महिला के पति और उसके पूरे परिवार के लोग हैरत में है कि आखिर उसने ऐसा कदम कैसे उठा लिया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। 


तलाम जिले के आलोट के गांव नारायणी का मामला गांव नारायणी में अजब प्रेम की गजब कहानी रतलाम की खबरें divers searched for woman in Luni river for two days leaving slippers on river bank Woman was missing woman reached police station with lover with seven rounds woman took seven rounds from lover mother of two children ran with lover case of Narayani village of Talam district Amazing story of love in village Narayani Rtlam गोताखोर दो दिनों से लूनी नदी में महिला को खोजे Ratlam News नदी किनारे चप्पल छोड़कर लापता हुई थी महिला महिला प्रेमी के साथ सात फेरे लेकर थाने पहुंची महिला ने प्रेमी से लिए सात फेरे प्रेमी के साथ भागी दो बच्चों का मां