/sootr/media/post_banners/34170681c6e4a3d28a1d55e87f0ce23d8b399b25be88055ee74e693b8f311667.jpeg)
Khargone. खरगोन हिंसा ने दो बच्चों से मां की ममता छीन ली। दरअसल रामनवमीं पर पत्थरबाजी की बात सुनकर लक्ष्मी अपने बच्चों को ढूंढने के लिए घर से निकली थी। दोनों बच्चे तो घर वापस आ गए लेकिन मां अब तक नहीं लौटी। लक्ष्मी 7 दिनों से लापता है। घर वालों ने उसे हर जगह खोजा लेकिन वो कहीं नहीं मिली। इसके बाद थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस महिला की तलाश कर रही है। दो मासूम बच्चे अपनी मां की राह देख रहे हैं।
मां के बिना दोनों बच्चे बेहाल
8 साल की अदिति और 12 साल का अभिजीत अपनी मां के बिना बेहाल हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। लक्ष्मी के जेठ ने बताया कि रामनवमीं के दिन उनके दो बेटे, छोटे भाई धर्मेंद्र के बेटे के साथ जवाहर रोड की तरफ गए थे। वे सर्राफा बाजार की तरफ गए थे। उनकी चिंता में लक्ष्मी घर से निकली थी। बच्चे पथराव से डरकर घर वापस आ गए। लक्ष्मी के घर पर ताला लगा था। इसके बाद परिवार वालों ने लक्ष्मी की तलाश की लेकिन वो कहीं नहीं मिली।