शिवपुरी. कलेक्ट्रेट ऑफिस में आदिम जाति कल्याण विभाग (MPTAAS) के जिला संयोजक आरएस परिहार और प्यून अवधेश शर्मा को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। लोकायुक्त पुलिस ने 80 हजार रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रदेश सरकार के अनुसूचित जाति एक्सीलेंस सीनियर होस्टल के अधीक्षक हेमराज आदिवासी से घूस ले रहे थे। स्कॉलरशिप के लिए 4 लाख की राशि स्वीकृत हुई थी, जिसका 20 प्रतिशत आरएस परिहार द्वारा मांगा जा रहा था। रिश्वत नहीं देने पर राशि स्वीकृत नहीं कर रहे थे।
यह है पूरा मामला: लोकायुक्त टीआई कविन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि 9 मार्च को पोहरी शासकीय अनुसूचित जाति उत्कृष्ट बालक छात्रावास के अधीक्षक हेमराज आदिवासी ने ग्वालियर लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत पर पुलिस ने 16 मार्च को फरियादी व अपने आरक्षक को टेपरिकॉर्डर के साथ शिवपुरी भेजा। यहां पर उसी दिन रिश्वत लेने की पूरी बातचीत रिकॉर्ड की गई। पुलिस ने 21 मार्च को इस मामले में जिला संयोजक राजेश सिंह परिवार व भृत्य अवधेश शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर योजनाबद्ध तरीके से 22 मार्च को शिवपुरी के कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर से 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया।
केस दर्ज हुआ: लोकायुक्त ग्वालियर के निरीक्षक ब्रजमोहन नरवरिया ने बताया कि छात्रावास अधीक्षक की शिकायत पर जिला संयोजक व भृत्य को कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर से 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। दोनों पर एक दिन पहले ही केस दर्ज कर लिया गया था।