New Update
/sootr/media/post_banners/35e05dc1af47b727cfdff8c25cf6979494258f67feb6a967e663f86ed68b1105.jpg)
भोपाल. मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (MPTET) में पेपर लीक का आरोप लगाने वाले व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय को गिरफ्तार कर लिया गया है। भोपाल के अजाक थाने में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री और मीडिया प्रभारी केके मिश्रा और व्यापमं के व्हिसल ब्लोअर डॉ आनंद राय के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। राय के खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ओएसडी लक्ष्मण सिंह मरकाम ने केस दर्ज कराया था।