JABALPUR: बरगी के मैकल रिजॉर्ट के पास डूबा मुंबई का मॉडल, रेस्क्यू कर शव को किया बरामद

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR: बरगी के मैकल  रिजॉर्ट  के पास डूबा मुंबई का मॉडल, रेस्क्यू कर शव को किया बरामद

Jabalpur. बरगी बांध से लगे हुए मैकल  रिजॉर्ट  के पास पिकनिक मनाने पहुंचे एक युवक की डैम में डूब गया। तिलहरी निवासी दीक्षांत मुंबई में मॉडलिंग करता था और हाल ही में अपने घर छुट्टियां मनाने लौटा था। फिलहाल डैम के रिजर्व वॉटर में युवक के शव को  बरामद कर लिया गया है 




साथियों ने की बचाने की कोशिश




इस दौरान दीक्षांत के साथ आए उसके भाई ने बताया कि वो लोग मैकल  रिजॉर्ट  से कुछ दूरी पर स्थित एक टापू पर वे लोग पिकनिक मनाने पहुंचे थे। नहाने के दौरान दीक्षांत का पैर फिसल गया और वो डूबने लगा। इस दौरान साथ आए युवकों ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर उसे बचाने की कोशिश भी की लेकिन तब तक वो गहरे पानी में खो गया। 



बहुत गहरा है बरगी डैम का वह हिस्सा




स्थानीय गोताखोरों की मानें तो जिस जगह पर युवक डूबा है वहां अथाह जलराशि के बीच बहुत गहराई है। ऐसे में युवक की लाश को खोजने में लगे रेस्क्यू दल को भी काफी कठिनाई हुई। रेस्क्यू में होमगार्ड और स्थानीय गोताखोर मिलकर शव को  बरामद कर लिया है 


जबलपुर मुंबई का मॉडल रिजर्व वॉटर Jabalpur MAIKAL RESORT BARGI DAM RESERVWATER जबलपुर न्यूज़ Jabalpur News बरगी बांध रेस्क्यू Mumbai model