GWALIOR News. शहर की सफाई एवं स्वच्छ ग्वालियर के प्रति संवेदनशील नगर निगम आयुक्त को आज उस समय गुस्सा आ गया, जब वह शहर में निरीक्षण के लिये निकले और उनसे आगे चल रही एक कार में सवार व्यक्ति ने गुटका खाकर सडक पर थूक दिया। निगमायुक्त किशोर कान्याल ने तत्काल अपनी गाडी उस व्यक्ति की कार से आगे लेकर उसकी गाडी रोकी और इस कृत्य के लिये नाराजगी व्यक्त करते हुए समझाइस दी।
शहर की स्वच्छता के लिये निरंतर प्रयत्न करने वाले निगमायुक्त कन्याल आज यादव धर्मकांटा के पास से गुजर रहे थे। तभी उनके वाहन के आंगे चल रही एक कार में बैठे व्यक्ति द्वारा सडक पर थूक दिया। जिससे उन्हें गुस्सा आया और उन्होंने उसकी कार को ओवरटेक करते हुए अपनी गाडी उस कार के आंगे लगा दी और उस व्यक्ति को शहर की स्वच्छता एवं शहर वासी के कर्तव्य के बारे में बताया। संबंधित व्यक्ति द्वारा अपने किये पर मांफी मांगी तथा शहर को स्वच्छ बनाये रखने में अपना सहयोग देने का संकल्प लिया।