फिर बजी मुरली: BJP के प्रदेश प्रभारी की CM की विराट से तुलना, कांग्रेस का तंज

author-image
एडिट
New Update
फिर बजी मुरली: BJP के प्रदेश प्रभारी की CM की विराट से तुलना, कांग्रेस का तंज

भोपाल. बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव (Murlidhar rao) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Shivraj and virat kohli) की तुलना विराट कोहली से की है। खास बात ये हैं कि हाल ही में विराट कोहली से वनडे की कप्तानी छीनी गई थी। इसके बाद उन्होंने टेस्ट की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में सीएम की तुलना विराट कोहली से होने के बाद कई कयास लगाए जा रहे हैं। इधर, कांग्रेस (congress) नेताओं ने तंज कसते हुए कहा कि शिवराज जी के कप्तानी छोड़ने पर मुहर लग गई है।



राव ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान विराट कोहली हैं, पूरी पारी खेलेंगे। वो एक दिन लेट कर सकते हैं, लेकिन पूरे 100 घंटा खेलेंगे। दरअसल, राव बीजेपी के बूथ विस्तारक ऐप की लांचिंग के लिए पहुंचे थे। यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए ये बयान दिया है। 




— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) January 17, 2022



कांग्रेस ने निकाला कप्तानी एंगल: कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा (Narendra saluja) ने ट्वीट करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने शिवराज जी को विराट कोहली बताकर परिवर्तन पर मुहर लगाई…मतलब कप्तानी जाना तय…नालायक, बनिया-ब्राह्मण के बाद अब विराट कोहली बताने से होगा बखेड़ा। 



कोहली का कप्तानी विवाद: विराट कोहली (Virat Kohli test captaincy) ने 15 जनवरी को टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी है। उन्होंने एक इमोशनल लैटर (Virat kohli emotional letter) जारी कर इसकी घोषणा की। कोहली ने यह फैसला साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज (south africa test series) में मिली हार के बाद लिया है। इस सीरीज में कोहली एंड कंपनी को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। बीतों 3 महीने के अंदर ही कोहली ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी है। कोहली ने 16 सितंबर को T20 की कप्तानी छोड़ी थी। जबकि वनडे टीम की कप्तानी से उन्हें हटा दिया गया था।


शिवराज सिंह virat captaincy controversy shivraj and virat kohli comparison मुरलीधर राव Murlidhar Rao murlidhar rao controversy CONGRESS Shivraj virat kohli controversy murlidhar rao on shivraj Shivraj and virat kohli विराट कोहली