राई नृत्य के दौरान हत्या: सागर में पहले लाइट बुझाई, फिर कर दी हथियारों से हत्या

author-image
एडिट
New Update
राई नृत्य के दौरान हत्या: सागर में पहले लाइट बुझाई, फिर कर दी हथियारों से हत्या

सागर. यहां के बहरोल थाना इलाके के कुल्ल गांव (Kullu village murder case) में दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। इस विवाद में एक 55 वर्षीय इमरत लोधी की जान चली गई। दरअसल, 8 जनवरी को जन्मोत्सव के मौके पर राई नृत्य (Rai dance murder) का आयोजन किया गया था। इस दौरान बेड़नियों के नाच को लेकर झगड़ा हो गया। इसमें इमरत सिंह पर लोगों ने अंधेरे में हमला कर दिया



लाइट बंद करके चाकू मार दिया: बहरोल (Behrol thana sagar) थाना प्रभारी शशिकांत गुर्जर ने बताया कि रात में विजय लोधी के यहां कार्यक्रम था। तभी घोड़ा से आए थे कुछ लोग, इनका बेड़नियों के नाच को लेकर झगड़ा हो गया। जिसमें किसी ने चाकू मार दिया। अभी ये बता नहीं पा रहे हैं कि किसने चाकू मारा है। वहीं, बंडा निवासी सुरेंद्र ने बताया कि जिस जगह नाच गाने का प्रोग्राम चल रहा था। उस जगह उन्होंने उठाया कट्टा। गांव के लोगों ने लाइट बंद कर दी। इसके बाद हमारे बहनोई पर हमला कर दिया। इसके बाद हम थाने गए लेकिन पुलिस ने मदद नहीं की।  



गुस्साएं परिजन ने किया चक्काजाम: घटना के बाद पुलिस तथा अस्पताल प्रबंधन द्वारा मृतक के परिजनों को सहयोग नहीं करने के चलते मृतक के गुस्साएं परिजनों ने सागर कानपुर सड़क पर अस्पताल के सामने चक्काजाम किया। मौके पर पहुंची पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारियों की समझाइश के बाद परिजनों ने जाम खोला।


Kullu village murder case Rai dance murder Behrol thana sagar राई नृत्य के दौरान हत्या dispute of Rai dance in Sagar Rai dance in Sagar bundelkhand rai dance