10 साल की मासूम की हत्या: रेप करने के लिए उठाया, चिल्लाई तो गला घोंटकर मार डाला

author-image
एडिट
New Update
10 साल की मासूम की हत्या: रेप करने के लिए उठाया, चिल्लाई तो गला घोंटकर मार डाला

देवास. देवास (Dewas) जिले के खातेगांव (Khategaon) में 10 साल की मासूम लड़की (girl) को गला घोंटकर मार (strangled) दिया है। शहर की बागड़ी कॉलोनी में रहने वाले एक मजदूर की बच्ची रविवार (8 नवंबर) दोपहर से गायब थी। जिसका शब संदिग्ध हालत में निर्माणाधीन भवन से बरामद हुआ है। जहां बच्ची के साथ दुष्कर्म (rape) करने का प्रयास किया गया था। जब बच्ची ने बचाव में चिल्लाने की कोशिश की, तो आरोपी ने गला घोंटकर मार डाला। आरोपी को गिरफ्तार (arrested) कर लिया गया है। उसने पुलिस के सामने आरोपों को स्वीकार भी कर लिया है।

क्या है, पूरा मामला

रविवार दोपहर से बच्ची लापता थी। घरवालों ने उसे ढूंढने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिली। इसी बीच संजय यादव को अपने निर्माणाधीन मकान में एक बच्ची की लाश मिली। संजय यादव ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस को खोजबीन के दौरान बच्ची का रबर बैंड मिला। जब पुलिस ने आस-पास पूछताछ करनी शुरू की, तो लोगों ने बताया की यह बच्ची बड़ी बरछा गांव निवासी गोलू उर्फ नरेंद्र (Golu/Narendra) पिता भैरू शितोले के साथ देखी गई थी।

पुलिस ने जब गोलू के घर पर दबिश दी। तब आरोपी भांग के नशे में घर में छुपा था। गोलू ने नशे की हालत में आरोपों से इंकार किया लेकिन नशा उतरते ही आरोप कबूल लिए। आरोपी गोलू ने बताया कि वह बच्ची को पहले से जानता था क्योंकि उसका बच्ची के घर पर आना-जाना लगा रहता था। आरोपी ने जिस निर्माणधीन मकान में बच्ची की हत्या की, वह उस मकान में निर्माण कार्य करता था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई कर रही है। परिजनों को बच्ची के साथ रेप होने की आशंका थी। पर पुलिस ने बताया कि पीएम में रेप की पुष्टि नहीं हुई है।

strangled Khategaon Dewas girl arrested rape Golu alias Narendra