अतिक्रमणकारियों ने ली रिश्तेदार की जान, शिकायत करने पर कुल्हाड़ी से काटा

author-image
एडिट
New Update
अतिक्रमणकारियों ने ली रिश्तेदार की जान, शिकायत करने पर कुल्हाड़ी से काटा

सुनील शर्मा, भिंड. लहार में अतिक्रमणकारियों के हौंसले बुंलद हैं, उन्हें कानून का खौफ नहीं रह गया है।  लहार में एक अधेड़ को कुल्हाड़ी से काट दिया गया, क्योंकि उसने नगर पालिका से अतिक्रमण की शिकायत की थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं तीन आरोपियों की तलाश कर रही है।




शिकायत से नाराजगी: लहार के वार्ड नंबर 14 के उसरा मोहल्ला के रहने वाले सीताराम राठौर ने कुछ दिनों पहले अपने रिश्तेदार रमेश के बेटे की शिकायत की थी। आरोपियों ने जमीन पर अवैध निर्माण कर मकान बना लिया था और दरवाजा सीताराम के घर में खोला था। सीताराम राठौर आरोपियों के रिश्ते का भाई था। उसने और मुहल्ले के लोगों ने पुलिस और नगर पालिका से आरोपियों की शिकायत की थी। नगर पालिका ने आरोपियों का घर तोड़ दिया, जिससे वे नाराज थे।



विवाद के बाद खूनी खेल: नगर पालिका ने आरोपियों का घर तोड़ दिया था, इसी बात को लेकर सीताराम राठौर उनकी आंखों में चुभ रहा था। अतिक्रमण की शिकायत को लेकर आरोपियों का सीताराम राठौर से विवाद हुआ। बात इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने बदला लेने के लिए सीताराम को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक के परिजन के बयान के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया और चारों लोगों पर केस दर्ज किया है।


Bhind शिकायत MP कुल्हाड़ी से हत्या अतिक्रमणकारी bhind sp lahar police staion complaining of encroachment bhind ax murder lahar हत्या मर्डर murder भिंड