महाकाल: युवती के साथ मंदिर में घुसा गैरहिंदू अरेस्ट, हिंदू ID दिखाकर भस्मारती में शामिल

author-image
एडिट
New Update
महाकाल: युवती के साथ मंदिर में घुसा गैरहिंदू अरेस्ट, हिंदू ID दिखाकर भस्मारती में शामिल

महाकाल मंदिर में बुधवार सुबह भस्म आरती के दौरान मंदिर कर्मचारियों ने एक मुस्लिम युवक को हिंदू युवती के साथ में पकड़ा है। मुस्लिम युवक यूनुस मोहम्मद ने अभिषेक नाम की आईडी लगाकर भस्म आरती की अनुमति ली थी। मंदिर प्रबंध समिति की शिकायत पर युवक-युवती के खिलाफ महाकाल पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।

फर्जी ID दिखाकर ली भस्मारती की अनुमति

बताया जा रहा है कि अभिषेक नाम की आईडी लगाकर भस्म आरती में शामिल होने वाला  यूनुस खुशबू यादव नाम की युवती के साथ आया था। खुशबू मुंबई की जबकि यूनुस कर्नाटक का रहने वाला है। उसके पास आधारकार्ड अभिषेक दुबे के नाम का मिला है। शुरूआती जांच में यूनुस ने पुलिस को बताया है कि खुशबू ही अभिषेक नाम का आईडी लेकर आई थी और उसने ही परमिशन ली है। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। 

सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

सीएसपी शुक्ला का कहना है कि मंदिर प्रबंध समिति की शिकायत पर दोनों के खिलाफ फर्जी आइडी लगाने के मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। यूनुस और खुशबू ने भस्मारती दर्शन के लिए छह नंबर गेट से प्रवेश किया था। इस गेट से सिर्फ पुजारी, पुरोहित और वीआइपी को ही प्रवेश दिय जाता है। ऐसे में मंदिर कर्मचारियों व सुरक्षा जांच को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

उज्जैन mahakal mandir Fake ID Muslim man enter