SATNA : मझगवां के आदिवासी बाहुल्य गांव में एक नवजात सहित 5 लोगों की मौत, 11 दिनों से जारी है सिलसिला; स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
SATNA : मझगवां के आदिवासी बाहुल्य गांव में एक नवजात सहित 5 लोगों की मौत, 11 दिनों से जारी है सिलसिला; स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

सचिन त्रिपाठी, SATNA. सतना में मझगवां के आदिवासी बाहुल्य गांव भट्टन टोला में एक नवजात सहित 5 लोगों की मौत हो गई। मौतों का सिलसिला पिछले 11 दिनों से जारी है। सभी लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत थी। इसमें बच्चे भी शामिल हैं। सूचना मिलने के बाद प्रशासन और चिकित्सा विभाग की टीम गांव में पहुंची और कैंप लगाकर ग्रामीणों की जांच की गई। बीमार लोगों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल भेजा गया।



11 दिनों से चल रहा है मौतों का सिलसिला



मझगवां के आदिवासी बाहुल्य गांव भट्टन टोला में उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद 5 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें एक नवजात भी शामिल था। ग्रामीणों के मुताबिक पिछले 11 दिनों से ये सिलसिला जारी है। ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।



इन्होंने गंवाई जान




  • 11 अगस्त को सोनहला मवासी की मौत हुई जिसकी उम्र 10 साल थी।


  • 17 अगस्त को छोटीबाई मवासी की मौत हुई जिसकी उम्र 10 साल थी। 

  • 21 अगस्त को रामगोपाल मवासी की मौत हुई जिनकी उम्र 52 साल थी।  

  • 22 अगस्त को एक नवजात ने दम तोड़ दिया।

  • 23 अगस्त को जवाहर मवासी की मौत हुई जिनकी उम्र 75 साल थी।



  • 'अलग-अलग कारणों से हुई मौतें'



    जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अशोक कुमार अवधिया ने बताया कि 11 दिन में जो मौतें हुई हैं। उनके अलग-अलग कारण हैं। मेडिकल कैंप के दौरान जांच में डायरिया से पीड़ित मरीज मिले हैं जिसमें से दो को मझगवां और 3 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के बाद उनकी स्थिति सामान्य है। सीएमएचओ से पहले कलेक्टर अनुराग वर्मा ने भी मीडिया से यही बात कही थी।



    गांव में कुएं का पानी पीते हैं लोग



    ग्राम पंचायत मझगवां के रेलवे स्टेशन के पीछे बसे इस गांव में पेयजल के लिए नल-जल कनेक्शन है लेकिन कई दिनों से सप्लाई बंद थी जिसकी वजह से लोग एक कुएं का पानी पी रहे हैं। जांच की गई तो पाया गया कि कुएं का पानी पीने लायक नहीं है और ग्रामीण उसे छानकर इस्तेमाल करते हैं। प्रशासन ने कुएं में ब्लीचिंग पाउडर डालने की बात कही है। वहीं मौतों से मचे हड़कंप के बाद पानी की सप्लाई भी शुरू कर दी गई है।


    MP News Satna News मध्यप्रदेश की खबरें सतना की खबरें Mysterious death of 5 people in satna 5 people died in Satna tribal dominated village The chain of deaths continues for 11 days 5 people died including 1 newborn baby मझगवां में एक नवजात सहित 5 लोगों की मौत आदिवासी बाहुल्य गांव भट्टन टोला में रहस्यमयी मौतें एक नवजात समेत 5 लोगों की मौत 11 दिनों से जारी मौतों का सिलसिला