DAMOH:अपने दोनों शावकों के साथ दिखी बाघिन राधा की बेटी एन 12, दस बाघों की दहाड़ से गुलजार हो रहा नौरादेही अभ्यारण्य

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
DAMOH:अपने दोनों शावकों के साथ दिखी बाघिन राधा की बेटी एन 12, दस बाघों की दहाड़ से गुलजार हो रहा नौरादेही अभ्यारण्य

Damoh. तीन जिलों में फैला नौरादेही अभ्यारण्य 30 जून से पर्यटकों के घूमने के लिए बंद हो गया है जो बारिश के तीन महीने तक बंद रहेगा और एक अक्टूबर से यहां पुन: सैलानियों का आना चालू होगा। इसी बीच बाघिन राधा की बेटी एन 12 अपने दोनों शावकों के साथ फोटो में कैद हुई जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह पहला मौका है जब मामा शावकों के पहले भांजे शावक फोटो में दिखाई दिए हैं। दरअसल बाघिन एन 12 की मां राधा ने भी दो शावकों को जन्म दिया है जो करीब छह माह के होने वाले हैं, लेकिन अभी तक वह किसी काे नहीं दिखाई दिए। गौरतलब हो कि इस समय नौरादेही अभ्यारण्य दस बाघों की दहाड़ से गुलजार हो रहा है। इसमें नौ बाघ तो एक ही परिवार के सदस्य है,लेकिन एक बाघ कहीं और से नौरादेही में आ गया है जिसे यहां रहते हुए करीब एक साल हो गया है और तभी से वह इसी अभ्यारण्य में बस गया है। अभ्यारण्य पर्यटकों के लिए बंद होने के बाद अब यहां केवल अभ्यारण्य के अंदर पेट्रोलिंग करने वाले कर्मचारी और अधिकारियों को प्रवेश मिल रहा है इनके अलावा आम व्यक्ति यहां नहीं आ सकता।



बारिश ने बदल दी रौनक 




नौरादेही अभ्यारण्य  का माहौल इस समय  रोमाचिंत कर रहा है क्योंकि यह अभ्यारण्य प्रदेश का सबसे बड़ा अभ्यारण्य है और बारिश के दिनों में इसकी रौनक देखते ही बनती है। जबकि एक माह पूर्व तक यहां उजड़ापन दिखाई देता था,  लेकिन बारिश होने के बाद अब नौरादेही के चारों और हरा- भरा जंगल दिखाई दे रहा है। इसके अलावा यहां रहने वाले जंगली और मांसाहारी जानवर भी खुलकर जंगल में घूम रहे हैं क्योंकि अब यहां तीन महीने तक आम आदमी का आना बंद हो गया है।नौरादेही अभ्यारण्य की मॉनिटरिंग करने वाली राज्य वन अनुंसधान की टीम के माध्यम से यह शावकों के फोटो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें बाघिन राधा की बेटी अपने दोनों शावकों के साथ जंगल में घूमती दिखाई दे रही है।




4 साल पहले एक बाघ और एक बाघिन को लाया गया



 गौरतलब हो कि 2018 के पहले तक नौरादेही में बाघों का नामोनिशान नहीं था,  2018 में यहां बाघ-बाघिन को लाया गया जिन्होंने तीन शावकों को एक साल बाद २०१९ में जन्म दिया था।  जिनमें दो मादा और एक शावक है जो पूर्ण रूप से वयस्क बाघ हो चुके हैं। इन्ही में से एक मादा शावक एन 12 ने करीब तीन महीने पहले दो शावकों को जन्म दिया है जो पहली बार मां के साथ दिखाई दिए हैं। इसके साथ ही एक और मादा के गर्भवती होने की जानकारी सूत्रों से मिल रही है जिसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। नौरादेही अभ्यारण्य के उपवन मंडल अधिकारी सेवाराम मलिक का कहना है कि अभ्यारण्य बंद हो गया है इसलिए पर्यटकों का आना- जाना पूरी तरह बंद हैं और बाघ-बाघिन पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं। एक और मादा बाघिन के गर्भवती होने की जानकारी अभी उनके पास नहीं है।


damoh दमोह Damoh News दमोह न्यूज़ नौरादेही अभ्यारण्य tiger nauradehi Sanctuary News बाघों का नया ठिकाना शावकों को जन्म दिया बाघिन राधा बेटी एन 12 दस बाघों की दहाड़