NARMADAPURAM: सिवनी-मालवा में गो-तस्करों पर भड़की भीड़, 1 युवक की जान गई, 2 गंभीर रूप से घायल; ठूंस-ठूंस कर भर रखे थे गोवंश

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
NARMADAPURAM: सिवनी-मालवा में गो-तस्करों पर भड़की भीड़, 1 युवक की जान गई, 2 गंभीर रूप से घायल; ठूंस-ठूंस कर भर रखे थे गोवंश

इन्द्रपाल सिंह, NARMADAPURAM. मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम से मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) का मामला सामने आया है। घटना नर्मदापुरम जिले की सिवनी-मालवा (Seoni-Malwa) तहसील का है। यहां गो-तस्करों (Gautaskari) को पीट-पीट कर मारडाला गया है। ट्रक में लगभग 2 दर्जन से अधिक गोवंश को बेरहमी से ठूंस-ठूंस कर भरा गया था, जिसे देखकर लोग भड़क गए। मामला सिवनी-मालवा तहसील के बराखड़ (Barkhar) गांव का है, जहां गो-तस्करों को रोककर उनकी बेतहाशा पिटाई की गई। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल (District Hospital) ले जाया गया है। 





हत्या का मामला दर्ज हुआ





इस घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में बीजेपी (BJP) नेता घटनास्थल पर पहुंच गए। वहीं डीआईजी, एसपी और कलेक्टर ने भी मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया है। एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है। एसपी गुरकरण सिंह ने बताया कि 2 अगस्त की रात करीब 12.30 की घटना है। ट्रक अवैध रूप से गोवंश लेकर जा रहा था। ट्रक में 3 लोग सवार थे, जो महाराष्ट्र के अमरावती के निवासी हैं। पीड़ितों से 10-12 लोगों ने मारपीट की, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हुई है। इस मामले में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। साथ ही अवैध गोवंश का मामला भी दर्ज किया गया है। मृतक का नाम नाजिर अहमद है। 





प्रशासन हुआ सख्त





ट्रक में 30 गोवंश (Govansh) भरे थे। इन्हें सिवनी-मालवा के नंदेरवाड़ा से महाराष्ट्र के अमरावती (Amravati) ले जाया जा रहा था। इलाज के दौरान उनमें से एक की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने 10-12 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 302 का मामला दर्ज कर लिया है। घटनाक्रम की सूचना मिलने के बाद कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी डॉक्टर गुरकरन सिंह सिवनी मालवा और बांकाबेड़ी पहुंचे। रात 2 बजे बलवा सहित अन्य धाराओं में FIR दर्ज की गई। 



 



BJP बीजेपी Mob Lynching मॉब लिंचिंग district hospital जिला अस्पताल narmadapuram नर्मदापुरम Seoni-Malwa Gautaskari Barkhar Amravati Govansh सिवनी-मालवा गौतस्करी बराखड़ अमरावती गोवंश