NARSINGHPUR: तेंदूखेड़ा से कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के कई ठिकानों पर Income Tax का छापा; एक बड़े कारोबारी के यहां भी डाली raid

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
NARSINGHPUR: तेंदूखेड़ा से कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के कई ठिकानों पर Income Tax का छापा; एक बड़े कारोबारी के यहां भी डाली raid

NARSINGHPUR. जिले में रेत का काम कर रही धनलक्ष्मी मर्चेंडाइज कंपनी (Dhanalakshmi Merchandise Company) के हेड ऑफिस शहनाई गार्डन गाडरवारा में 14 जुलाई की सुबह आयकर (Income Tax Department) की टीम के छापा मारे जाने की खबर आई है। यहां दर्जनों अधिकारी कंपनी से संबंधित और आयकर विभाग से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। धनलक्ष्मी मर्चेंडाइज के कर्मचारी ऑफिस के अंदर पाए गए हैं, जिनके मोबाइल स्विच ऑफ करके टीम ने जब्त किए हैं। कंपनी के चेक पोस्ट और अन्य जगहों पर भी अधिकारी दस्तावेजों की जानकारी जुटा रहे हैं। वहीं राजमार्ग तेंदूखेड़ा (Tendukheda) में विधायक संजय शर्मा (MLA Sanjay Sharma) के आवास, खनन, शराब कार्यालय, होटल में छापा मारा है। आयकर आयुक्त के मुताबिक छापामारी की कार्रवाई संजय शर्मा के जबलपुर, कटनी, अनूपपुर, शहडोल स्थित दफ्तरों में एक साथ की गई है। इन दो बड़ी कार्रवाई से जिले के कारोबारियों में हड़कंप मच गया। फिलहाल राजमार्ग तेंदूखेड़ा में अधिकारी आय-व्यय से जुड़े दस्तावेज खंगाल रहे हैं। बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी की शिकायत पर रेड पड़ी है।





शराब के बड़े कारोबारी हैं संजय शर्मा 





विधायक संजय शर्मा का तेंदूखेड़ा, नरसिंहपुर समेत जबलपुर और कटनी में शराब और रेत से जुड़ा मुख्य काम है। हाल ही में जबलपुर खनिज विभाग द्वारा रेत की खदानों का ठेका भी मिला है। आयकर विभाग की जबलपुर इन्वेस्टिगेशन टीम इस पूरी कार्रवाई को लीड कर रही है। वहीं जांच के लिए कई अधिकारी और कर्मचारी को इंदौर, भोपाल और ग्वालियर से भी बुलाया गया है। देर रात को टीम सभी ठिकानों से कुछ दूर पहुंच गईं थीं। रात भर इंतजार करने के बाद सुबह लगभग 6 बजे एक साथ तेंदूखेड़ा, जबलपुर, नरसिंहपुर और कटनी में छापे मारे गए।



Jabalpur जबलपुर Income Tax Department आयकर विभाग Narsinghpur नरसिंहपुर Katni कटनी TENDUKHEDA विधायक संजय शर्मा तेंदूखेड़ा MLA Sanjay sharma Dhanalakshmi Merchandise Company धनलक्ष्मी मर्चेंडाइज कंपनी