कमलेश सारडा, NEEMUCH. जावद क्षेत्र के रतनगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को नए घर में प्रवेश कराया गया। इसी के साथ प्रधानमंत्री आवास के 58 हितग्राहियों को नए आवास निर्माण के लिए एक-एक लाख रुपए की प्रथम किस्त की राशि वितरण समारोह का आयोजन हआ। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 58 हितग्राहियों को एक-एक लाख रुपए की किस्त राशि का वितरण किया। इस मौके पर मंत्री सखलेचा ने रतनगढ़ में एक करोड़ 14 लाख रुपए की लागत के विकास और निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जावद क्षेत्र के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों को फर्नीचर खिलौने लैपटॉप प्रदान कर उन्हें प्ले स्कूल के रूप में विकसित किया जा रहा है। अभी तक 200 आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल के रूप में विकसित किया जा चुका है। अगले चरण में बाकी आंगनवाड़ी केंद्रों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी जिससे कि आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चे शुरू से ही अच्छी शिक्षा प्राप्त कर तकनीकी के क्षेत्र में आगे बढ़ सके।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने जनप्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी रत्नी बाई भंवरलाल को उत्साह और नई उमंग के साथ गृह प्रवेश कराया।
कार्यक्रम में अधिकारी कर्मचारी रहे मौजूद
इस मौके पर जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण, जिला पंचायत उपाध्यक्ष जानी बाई शंभू लाल धाकड़, नगर पंचायत अध्यक्ष सुगना बाई कचरू लाल गुर्जर, जसवंत बंजारा, जिला महामंत्री विक्रम सोनी, सिंगोली नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेश भाया, नगर पंचायत रतनगढ़ की उपाध्यक्ष किरण छिपा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश लड्ढा और जनपद सदस्य दुर्गा शंकर बैरागी, मंडल महामंत्री पिंकेश मंडोवरा और कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
विकासकार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास
नगर पंचायत रतनगढ़ के आयोजित कार्यक्रम में मंत्री श्री सखलेचा ने रतनगढ़ नगर में एक करोड़ 14 लाख रुपए की लागत के विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
रतनगढ़ का हो रहा सौंदर्यीकरण
मंत्री सखलेचा ने अपने उद्बोधन में कहा कि रतनगढ़ में नगर के सौंदर्यीकरण और घाट सेक्शन की सड़क की चौड़ाई के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 24 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू हो गया है। इससे रतनगढ़ शहर के विकास को नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि डेर वाले बालाजी के पास तालाब का निर्माण और घाट निर्माण से शहर में नगर वासियों को एक सुंदर स्थान उपलब्ध होगा।
स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान-सखलेचा
मंत्री सखलेचा ने कहा कि बिजली, पानी, सड़क से आगे बढ़कर जावद क्षेत्र में स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है इसी का परिणाम है कि जावद क्षेत्र के सरकारी स्कूलों के 17 बच्चे मेडिकल शिक्षा के लिए चयनित हुए हैं यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।
मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरूआत
कार्यक्रम में मंत्री सखलेचा और अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद कन्याओं का पूजन किया और पूजा अर्चना कर कई निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कचरू लाल गुर्जर ने नगर पंचायत के कराए गए विकास कार्यों प्रस्तावित विकास कार्य और सतत विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
58 हितग्राहियों को बांटे चेक
इस मौके पर मंत्री श्री सखलेचा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 58 हितग्राहियों को प्रथम किस्त की राशि के चेक वितरित किए, लाडली लक्ष्मी योजना के तहत सात लाडली लक्ष्मियों को लाभ पत्र प्रदान किए। उन्होंने पीएम स्व निधि योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और खाद्यान पात्रता पर्ची और वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत भी हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए।
सीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण
सतना जिले में आयोजित प्रधानमंत्री योजना के तहत गृह प्रवेशम् के राज्यस्तरीय कार्यक्रम को भी दिखाया गया। इस कार्यक्रम के तहत सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 4.51 लाख लाभार्थियों को गृह प्रवेशम कराया।