NEEMUCH: मनासा-नीमच रोड पर 6 किलो अफीम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, जब्त अफीम की बाजारू कीमत 10 लाख रुपए बताई गई

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
NEEMUCH: मनासा-नीमच रोड पर 6 किलो अफीम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, जब्त अफीम की बाजारू कीमत 10 लाख रुपए बताई गई

NEEMUCH. केंद्रीय नारकोटिक्स विभाग (Central Narcotics Department) द्वारा अवैध मादक पदार्थ और तस्करों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत एक संयुक्त निवारक दल को एक सफलता प्राप्त हुई है। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के संयुक्त निवारण दल ने शंकर पिता कचरुलाल गुर्जर (Shankar Gurjar) को पकड़ा है। तलाशी में उसके पास से 6 किलों 120 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई। जिसकी बाजार कीमत 10 लाख रुपए बताई गई है।



एनडीपीएस एक्ट में हुई कार्रवाई



मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी की घेरा बंदी कर उसकी विधिवत तलाशी ली गई। जब्त अफीम यव्यवसायिक मात्रा में होने से आरोपी को एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act), 1985 की धारा 8/18 (वी) के तहत गिरफ्तार  किया  गया। 



यह है पूरा मामला



मामले में जानकारी देते हुए सीबीएन (CBN) के अधीक्षक दीपक दुबे (Deepak Dubey) ने बताया की मुखबिर की सूचना पर नीमच जिले के कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र से शंकर गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। निवारक दल का नेतृत्त्व केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरों, प्रतापगढ़ के अधीक्षक दीपक दुबे द्वारा किया गया। टीम के सदस्य निरीक्षक परमवीर सिंह, उप-निरीक्षक देवेन्द्रपाल सिंह सिसोदिया, उप-निरीक्षक बलराम जांगिड़, उप-निरीक्षक अजयशील नायकर और राजेश  कुमार वाहन चालक की आरोपी को पकड़ने में भूमिका रही। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश Neemuch नीमच Central Narcotics Department Shankar Gurjar NDPS Act CBN Deepak Dubey केंद्रीय नारकोटिक्स विभाग शंकर गुर्जर एनडीपीएस एक्ट सीबीएन दीपक दुबे