NEEMUCH: भीषड़ सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, दूसरा हुआ गंभीर रूप से घायल; ट्रक में फंसे घायलों को जेसीबी से निकाला गया

author-image
Kamlesh Sarda
एडिट
New Update
NEEMUCH: भीषड़ सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, दूसरा हुआ गंभीर रूप से घायल; ट्रक में फंसे घायलों को जेसीबी से निकाला गया

NEEMUCH. नीमच बाय-पास पर मालखेडा और जेतपुरा के बीच में एनएल पाटीदार प्लांट (nl patidar plant) के सामने दर्दनाक हादसा (road accident) हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक अन्य व्यक्ति के दोनों पैर बुरी तरह से फेक्चर हो गए हैं। ये हादसा बीती रात करीब 1 बजे के आस-पास हुआ।



एक की हुई मौत 



एनएल पाटीदार प्लांट के चौकीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक ट्रक (truck) खराब हो गया था, खराब ट्रक को सड़क के किनारे लगाकर ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति सुधारने लगे। दोनों लोग ट्रक के नीचे लेटकर उसके इंजन को ठीक कर रहे थे। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी। टक्कर लगने से नीचे वाले व्यक्ति के ऊपर से खराब ट्रक के दोनों टायर निकल गए, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरा व्यक्ति ट्रक में फंस गया। मालखेडा (Malkheda) निवासी मनोज धाकड़ की जेसीबी से हादसा में शिकार हुए लोगों को निकाला गया। मौके पर पुलिस बल पहुंचा और घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल भेजा गया।



समय पर नहीं मिल रहीं सेवाएं



फोर लाइन की देखरेख करने वाली कंपनी के अधिकारी समय से नहीं पहुंच पाए और ना ही हाईवे टोल पर खड़ा कंपनी का हाइड्रो मशीन पहुंच पाया। ऐसा कई बार हो चुका है कि जब भी एक्सिडेंट होता है तो टोल पर राहगीरों द्वारा सूचना दी जाती है। लेकिन कंपनी के लोग समय से नहीं पहुंचते हैं। 

 


truck मालखेडा मध्यप्रदेश फोर लाइन Neemuch एनएल पाटीदार प्लांट सड़क हादसा Malkheda Madhya Pradesh Four Line ट्रक NL Patidar Plant Road Accident नीमच