NEEMUCH: BJP-कांग्रेस को शिकस्त देकर पीएफआई ने बनाए 3 पार्षद; मनासा और रामपुरा में PFI की पॉलिटिक विंग SDPI ने दर्ज की जीत

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
NEEMUCH: BJP-कांग्रेस को शिकस्त देकर पीएफआई ने बनाए 3 पार्षद; मनासा और रामपुरा में PFI की पॉलिटिक विंग SDPI ने दर्ज की जीत

कमलेश सारडा, NEEMUCH. नीमच जिले में इस बार जो कमाल आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी नहीं दिखा सकी, वो कमाल भारत सरकार (Government of India) के निशाने पर रही एसडीपीआई (SDPI) ने दिखा दिया। एसडीपीआई ने मध्यप्रदेश में सबसे बेहतर प्रदर्शन नीमच की रामपुरा नगर पालिका के वार्ड नंबर- 10 में (अरबिना बी), वार्ड नंबर- 11 में (जाफर शाह) और मनासा नगर पालिका के वार्ड नंबर- 14 से (आमना बी) ने किया। इन्होंने कांग्रेस और बीजेपी को शिकस्त देते हुए जीत दर्ज की।



भारत सरकार और जांच एजेंसियों के निशाने पर रहा पीएफआई



पीएफआई यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया हमेशा भारत सरकार और देश की बड़ी जांच एजेंसियों के निशाने पर रहा है। केरल में आरएसएस यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कई बड़े नेताओं की हत्या के आरोप भी पीएफआई पर लगे हैं। अपने मजबूत कैडर और विशेष रणनीति के लिए पीएफआई जाना जाता है। पीएफआई की पॉलिटिकल विंग एसडीपीआई, छात्र विंग सीएफआई, महिला विंग डब्ल्यूएफआई सहित कई क्षेत्रों में कार्य वाला संगठन है। ऐसे में इस संगठन की नीमच में एंट्री बदलती राजनीति के संकेत तो नहीं है।


CONGRESS कांग्रेस Aam Aadmi Party आम आदमी पार्टी BJP बीजेपी Neemuch नीमच Government of India भारत सरकार एसडीपीआई SDPI Arabina B Jafar Shah Manasa Aamna B अरबिना बी जाफर शाह मनासा आमना बी