NEEMUCH: केंद्रीय नार्कोटिक्स ब्यूरो की टीम अफीम तस्करी को रोकने में हुई कामयाब, एक आरोपी हुआ गिरफ्तार

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
NEEMUCH: केंद्रीय नार्कोटिक्स ब्यूरो की टीम अफीम तस्करी को रोकने में हुई कामयाब, एक आरोपी हुआ गिरफ्तार

कमलेश सारडा, NEEMUCH. नीमच केंद्रीय नार्कोटिक्स ब्यूरो (Central Bureau of Narcotics) की टीम ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक निजी यात्री बस के अंदर से तीन किलो तीन सौ साठ ग्राम अफीम (Opium) बरामद की है। साथ ही आरोपी तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जानकारी के मुताबिक इंदौर (Indore) से बीकानेर की ओर जाने वाली एक निजी यात्री बस में सीबीएन की टीम ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया। 



आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होगी



कार्रवाई नयागांव स्थित टोल नाके के समीप की गई, जहां सूचना के आधार पर बस को रुकवा कर तलाशी ली गई। आरोपी तस्कर के कब्जे से सीबीएन की टीम ने तीन अलग-अलग पॉलिथीन में रखी तकरीबन तीन किलो तीन सौ साठ ग्राम अवैध अफीम बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। मामले में गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस की धारा के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अवैध अफीम के अन्य स्रोतों के संबंध में पड़ताल की जा रही है। 



सीबीएन की जांच जारी



सीबीएन की टीम लगातार सक्रियता के साथ अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई को अंजाम दे रही है, जिसमें मंडी के पोस्ता कारोबार से जुड़े कुछ संदिग्ध चेहरे भी कार्रवाई की जद में आए है। ऐसे में निजी यात्री बसों में होने वाली अफीम और डोडाचूरा सहित धुलापाली की संभावित तस्करी को लेकर भी सीबीएन की टीम पूरी चौकसी रखे हुए है।

 


नीमच सीबीएन Neemuch BIKANER इंदौर CBN बीकानेर अफीम केंद्रीय नार्कोटिक्स ब्यूरो Opium Central Narcotics Bureau Indore