NEEMUCH: जावद जनपद पंचायत के वार्ड सदस्य प्रत्याशी रमेशचंद्र की मतगणना में हुई गड़बड़ी, अधिकारियों ने कहा- कोर्ट जाकर समस्या सुनाओ

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
NEEMUCH: जावद जनपद पंचायत के वार्ड सदस्य प्रत्याशी रमेशचंद्र की मतगणना में हुई गड़बड़ी, अधिकारियों ने कहा- कोर्ट जाकर समस्या सुनाओ

कमलेश सारडा, NEEMUCH. जावद जनपद पंचायत (Jawad Janpad Panchayat) के जावद वार्ड (21) के पोलिंग बूथ- 175 (तारापुर) पर 30 वोटों का फर्क आया है। पोलिंग बूथ- 175 पर उम्मीदवार रमेश चंद्र धाकड़ (Ramesh Chandra Dhakad) की 30 वोटों में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। यहां उम्मीदवार को एक पर्ची में 139 वोट दिखाए गए हैं, वहीं दूसरी पर्ची में 109 वोट दिखाए गए। इस प्रकार से 30 वोटों का फर्क हो गया है।



30 वोटों का अंतर कैसे आया ?



अगर पहली पर्ची की बात की जाए तो इसमें दिनेश कुमार को 56 वोट, दुर्गाशंकर बैरागी को 271 वोट, लाडबाई नागेश्वर सुरागी  को 30 वोट और रमेशचंद्र पिता माधव लाल धाकड़ को एक पर्ची में 139 वोट दिखाए हैं। वहीं दूसरी पर्ची में रमेशचंद्र पिता माधव लाल धाकड़ के 109 वोट दिखाए गए हैं। नोटा में एक मत दिखाया गया है। इस तरह 30 वोटों का नुकसान रमेश चंद्र धाकड़ को हुआ है।




अधिकारियों द्वारा जारी पर्चियां

अधिकारियों द्वारा जारी पर्चियां




जिला निर्वाचन अधिकारी ने ये कहा



इस संबंध में जावद निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र सिंह (Javad Election Officer Rajendra Singh) का कहना है कि मैं इस संबंध में कुछ नहीं बता पाऊंगा प्रत्याशी को कोर्ट में जाना चाहिए। यह त्रुटि कैसे हुई इसके लिए आप आरओ से बात करें। वहीं, इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल (District Election Officer Mayank Agarwal) का कहना है कि त्रुटि हुई है तो संबंधित आरओ के पास जाकर अपना आवेदन लगा सकते हैं। अब प्रश्न यह उठता है कि त्रुटि करने वाले अधिकारी हैं तो इसके लिए संबंधित व्यक्ति क्यों परेशान हो। 



नीमच


Neemuch नीमच Court कोर्ट Javad Janpad Panchayat Javad Ward Ramesh Chandra Dhakad Javad Election Officer Rajendra Singh District Election Officer Mayank Agarwal जावद जनपद पंचायत जावद वार्ड रमेश चंद्र धाकड़ जावद निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र सिंह जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल