NEEMUCH: चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, आरोपी पति मौके से फरार, पुलिस मामले की जांच कर रही

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
NEEMUCH: चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, आरोपी पति मौके से फरार, पुलिस मामले की जांच कर रही

कमलेश सारडा, NEEMUCH. 20 और 21 जुलाई की दरमियानी रात पति ने अपनी पत्नी को चरित्र शंका के चलते मौत के घाट उतार दिया। मामला कुकड़ेश्वर थाना (Kukdeshwar police station) क्षेत्र के ग्राम पावटी बांछड़ा डेरे (Pawati Banchhra Dera) का है। आरोपी व्यक्ति ने अपनी पत्नी के सिर में कुल्हाड़ी से बार किया। सुबह इसकी सूचना पर कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी संदीप तोमर (police station in-charge Sandeep Tomar), उनि. मोहन सिंह चौहान, प्रआ. नरेंद्र मालवीय, मनोज भाटी, आर. जीवन गुर्जर और राजेश तनान तत्काल मौके पर पहुंचे। पंचनामा तैयार कर मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। 



यह है पूरा मामला



वहीं आरोपी पति के खिलाफ अपराध क्रमांक 167/2022 धारा 302 आईपीसी  के तहत केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार ग्राम पावटी निवासी गुड्डा पिता नारायण बांछड़ा (Gudda Banchhra) ने पिछली रात पलंग पर सो रही पत्नी सीमा बाई (30) के सिर में पीछे की ओर से कुल्हाड़ी मारी। इस कारण उसकी मौके पर मौत हो गई। सुबह जब पड़ोसियों को इस बात की जानकारी लगी तो वहां एकाएक सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके से खून से सनी कुल्हाड़ी बरामद की है।



तीन दिन से हो रहा था विवाद



सूत्रों के अनुसार आरोपी पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इसी बात को लेकर पिछले 3-4 दिन से विवाद हो रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुटी है, जिसके पकड़े जाने के बाद ही वस्तुस्थिति का खुलासा होगा।


नीमच सीमा बाई गुड्डा बांछड़ा Neemuch थाना प्रभारी संदीप तोमर पावटी बांछड़ा डेरे कुकड़ेश्वर थाना Seema Bai पत्नी की हत्या Gudda Banchha Station House Officer Sandeep Tomar Paoti Banchhra Dera Kukdeshwar police station Wife murder