GUNA : NFL के कर्मचारी शिवप्रताप सिंह बैंस का शव मिला, कार भी बरामद; चौपेट नदी की पुलिया पार करके वक्त बह गई थी कार

author-image
Naveen Modi
एडिट
New Update
GUNA : NFL के कर्मचारी शिवप्रताप सिंह बैंस का शव मिला, कार भी बरामद; चौपेट नदी की पुलिया पार करके वक्त बह गई थी कार

GUNA. गुना के NFL (नेशनल फर्टिलाइजर) के कर्मचारी शिवप्रताप सिंह बैंस शव मिला है। उनकी कार भी चौपेट नदी से बरामद कर ली गई है। शिवप्रताप सिंह विजयपुर से ड्यूटी के बाद कार से गुना लौट रहे थे। करीब रात 11 बजे पालिका बाजार और रूठियाई के सड़क मार्ग को जोड़ने वाली चौपेट नदी की पुलिया को पार करते वक्त कार सहित बह गए थे।



'मैं कार सहित डूब रहा हूं, मुझे जल्दी आकर बचाओ'



लगातार हो रही बारिश और गोपी सागर बांध के गेट खोले जाने से पुलिया उफान पर थी। शिवप्रताप सिंह कार से नदी पार कर रहे थे, पानी का बहाव तेज था इसलिए वे कार के साथ बह गए। इस दौरान उन्होंने अपने मोबाइल से आखिरी बार घर पर फोन लगाकर बताया था कि मैं कार सहित डूब रहा हूं, मुझे जल्दी आकर बचाओ। SDERF की टीम ने उनके शव और कार को नदी से बाहर निकाल लिया है।


MP News मध्यप्रदेश की खबरें MP Guna News गुना कार बरामद गुना की खबरें शव मिला शिवप्रताप सिंह बैंस एनएफएल कर्मचारी NFL employee car recovered body found मध्यप्रदेश guna