/sootr/media/post_banners/69377096f6334064d1b1bc8165bba3a8943666d05ae3ebfb00717a7efbf733b1.png)
मध्यप्रदेश के भोपाल में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर सुब्रोतो विश्वास पर महिला ने शारीरिक शोषण के आरोप लगाए है। महिला कर्मचारी ने एफआईआर में आरोप लगाया कि सुब्रोतो विश्वास इंस्टीट्यूट के गर्ल्स हॉस्टल में अकेले रूकने का दबाव बनाते थे। रात में अपने कमरे में भी अकेले बुलाते थे। सुब्रोतो ने महिला को धमकाया कि अगर रात में नहीं रूकोगी तो तुम्हें नौकरी से निकाल दूंगा।
दिसंबर 2020 की घटना
महिला ने चूनाभट्टी पुलिस थाने में लिखित आवेदन दिया है। छेड़छाड़ की घटना दिसंबर 2020 की है। पीड़िता ने साउथ एसपी को लिखे पत्र में ICC NIFT की जांच प्रक्रिया में पूछे गए सवालों पर हैरानी जाहिर की है। महिला से जांच में पूछा गया था कि आपका अपने पति के साथ रिलेशनशिप कैसा है? आपने ये घटना अपने पति को क्यों नहीं बताई? आप अपने पति के साथ कितना समय बिताती है?
सुब्रोतो के डर से सब सहती रही
महिला ने एफआईआर में बताया कि सुब्रोतो की मंशा मेरा यौन शोषण करने की थी। जब मैंने इन्हें मना किया तो इन्होंने चपरासी के द्वारा मुझे मिलने के लिए बुलाया और मुझे बार-बार छूने का प्रयास किया। मैं सुब्रोतो की गंदी हरकतों से परेशान हूं। समाज में बदनामी और नौकरी जाने के डर से मैं ये सब सहती रही।