Burhanpur: यहां 60 साल से निर्विरोध चुने जा रहे सरपंच, इस बार महिलाओं को जिम्मा

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
Burhanpur: यहां 60 साल से निर्विरोध चुने जा रहे सरपंच, इस बार महिलाओं को जिम्मा

Burhanpur. जिले के खकनार तहसील क्षेत्र के ग्राम मांजरोद में 60 साल से सरपंच निर्विरोध चुनते चले आ रहे हैं। दरअसल इस बार ग्राम सरकार के जैसे सरपंच, उपसरपंच सहित पंचों के पदों पर सभी महिलाएं चुनी गई हैं। इसके चलते गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने की तैयारी भी की जा रही है। राज्य सरकार इस ग्राम पंचायत को 15 लाख रुपए से पुरस्कृत भी करेगी।





60 साल से मतदान नहीं हुआ



ग्राम पंचायत मांजरोद में बीते 60 सालों से आज तक मतदान ही नहीं हुआ है। यहां हर बार निर्विरोध सरपंच चुनकर आते हैं। इस बार ग्राम सरकार के सभी पदों पर महिलाएं उम्मीदवार चुनी गई हैं। ग्रामीणों के मुताबिक, गांव के प्रत्येक घरों में पक्का शौचालय, बिजली और पानी के कनेक्शन उपलब्ध हैं और सभी गली मोहल्ले में सीसी रोड, एक स्कूल, दो आंगनवाड़ी, एक जिम, दो मंगल भवन, ताप्ती नदी के दो और खोकरी नदी के एक बैराज से पानी लाकर फसलें लहरा रही हैं।





निर्मल ग्राम का सम्मान मिल चुका है



साल 2007 में राष्ट्रपति से निर्मल ग्राम का सम्मान भी इस ग्राम मांजरोद को मिल चुका है। इतना ही नहीं, इस गांव में शराब की बिक्री भी पूरी तरह बंद है। मांजरोद गांव में 60 साल से ग्राम सरकार निर्विरोध चुनी जा रही है। इस बार भी ग्राम सरकार निर्विरोध चुनी गई हैं। इसमें सरपंच व 12 पंच सहित सभी पदों पर महिलाएं ही काबिज हुई हैं। निर्विरोध ग्राम सरकार को अब अफसर भी मान रहे हैं। पंचायत अब इस रिकॉर्ड को गिनीज बुक में दर्ज कराने की तैयारी में है। इसलिए पूरे मापदंड जानने के बाद दस्तावेज उपलब्ध कराएंगे।


मध्यप्रदेश न्यूज हिंदी Burhanpur News सरपंच Panch महिला सरपंच पंच बुरहानपुर ग्राम पंचायत WOMEN SARPANCH AND PANCH BURHANPUR GRAM PANCHAYAT Panchayat chunav SARPANCH पंचायत चुनाव बुरहानपुर न्यूज Madhya Pradesh मध्यप्रदेश Mp news in hindi पंच