New Update
/sootr/media/post_banners/3fd3e02abdc2ca979709e930d6cf0b991cc0bdcd1af467d5b7c20f5ddb26e981.jpg)
Bhopal। एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद आशुतोष चौकसे विवादों में घिर गए हैं...एक ऑडियो -चैटिंग वायरल हो रही है...जिसमें एक दावेदार अध्यक्ष बनने के लिए 5 लाख रुपए तक देने की बात कह रहा है...वहीं उसके उत्तर में उसे लिखा गया है कि तुम्हारा एक साथी 9 लाख रुपए देने को रेडी है... दावा किया जा रहा है...कि आशुतोष चौकसे पद देने के लिए पैसों की डिमांड कर रहे हैं.....मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा-कांग्रेस पार्टी का दूसरा नाम ही करप्शन पार्टी है..