/sootr/media/post_banners/9b9d68144dcc36593c9405f689fe46d2dd0516320ef343e998c40abc6b2c8b96.jpg)
नगरीय निकाय चुनाव में कौन जीता..किसका पलड़ा हुआ भारी ?..किसने ये बाजी हारी ? हर कोई इन सवालों के जवाब जानना चाहता है..दरअसल, आमतौर पर चुनावी नतीजे आने के बाद नेताओं की बॉडी लेंग्वेज, उनके जेश्चर से..हार का अफसोस..या जीत की खुशी झलकने लगती है...लेकिन, इस बार तो माहौल कुछ ऐसा है कि..जो हाल दिल का इधर हो रहा है..वही हाल दिल का उधर भी हो रहा है..आखिर क्यों..इस बार शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ..दोनों एक जैसे बयान देकर जनता को कंफ्यूज कर रहे हैं..ये समझने के लिए देखिए न्यूज स्ट्राईक..मेरे..यानि हरीश दिवेकर के साथ..चुनाव होते हैं..तो जाहिर है..एक पार्टी जीतती है..और एक पार्टी हारती है..दोनों खेमे न तो साथ जीत सकते हैं..और न ही साथ में हार सकते हैं...लेकिन, नगर सरकार के बाद..ऐसा माहौल ही नहीं बना..कि कोई हारा हो..या कोई जीता हो...जहां कांग्रेस ने अपने दफ्तर पर जमकर जश्न मनाया..तो वहीं बीजेपी का पूरा कुनबा ही..जीत का सेहरा पहनने एक साथ एक मंच पर आ गया..इस चुनाव में दोनों तरफ जलसा सजा है..लेकिन, हार का जिक्र कहीं से नहीं हुआ..
#MadhyaPradeshNews #HindiNews #BhopalNews #NewsStrike #HarishDivekar #BJP #Congress #Civic Body Elections #CelebrationofVictory #ShivrajSinghChouhan #KamalNath
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us