Burhanpur : सरकार की नल-जल योजना 2 महीनों से ठप, पानी के लिए जूझ रहे ग्रामीण

author-image
Gopal Devkar
एडिट
New Update
Burhanpur : सरकार की नल-जल योजना 2 महीनों से ठप, पानी के लिए जूझ रहे ग्रामीण

Burhanpur. बुरहानपुर में खकनार के तुकाईथड़ गांव में भीषण गर्मी में लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। मध्यप्रदेश सरकार की नल-जल योजना ठप हो गई है। दो महीनों से नल-जल योजना के नलों में पानी नहीं आ रहा है। ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। सीएम हेल्पलाइन पर कई बार शिकायत के बाद भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।



जिम्मेदारों की लापरवाही



तुकाईथड़ गांव में नल जल योजना के तहत जो बोरवेल हुआ है, उसमें 900 फीट की गहराई तक बोरिंग कराई गई है। इस बोरवेल में लगभग 400 फीट की गहराई पर ही मोटर डाली गई है। अगर इसमें 100 फीट पाइप डालकर मोटर और नीचे उतार दी जाए तो ग्रामीणों को भरपूर पानी मिल सकता है लेकिन पंचायत इसस ओर ध्यान नहीं दे रही है।


MP News ग्रामीण परेशान जल संकट मध्यप्रदेश की खबरें MP तुकाईथड़ गांव नल-जल योजना ठप burhanpur WATER CRISIS villagers struggling Tukaithad Village Nal Jal scheme stalled मध्यप्रदेश बुरहानपुर