पैसे न देने पर पीएम आवास योजना से नाम काटा, अधिकारी बोले अपात्र है हितग्राही

author-image
Akash Mishra
एडिट
New Update
पैसे न देने पर पीएम आवास योजना से नाम काटा, अधिकारी बोले अपात्र है हितग्राही

Datia. दतिया में पीएम आवास योजना में पात्र हितग्राही के नाम लिस्ट से काटे जा रहें हैं। जबकि लिस्ट में अपात्र हितग्राही के नाम जोड़े जा रहें हैं। मामला भांडेर तहसील के चांदनी गांव का है। जहां पर हितग्राही महावीर कौरव का नाम पीएम आवास योजना की लिस्ट में नाम था।  लेकिन जब प्रशासन की टीम सर्वे करने के लिए मौके पर पहुंची तो, पंचायत सचिव और सरपंच ने महावीर कौरव के पिता के मकान दिखा दिया गया। महावीर कौरव के पिता का पक्का मकान बना हुआ है। ऐसे में सर्वे करने गई टीम ने उसका नाम लिस्ट से हटा दिया। जबकि महावीर अपने पिता से अलग खपरैल में रहता है।



कई अपात्रों को मिला योजना का फायदा



हितग्राही महावीर चौहान का कहना है कि, सरपंच और सचिव की मिलीभगत के चलते चांदनी गांव में ऐसे कई ऐसे लोग है। जिनके पक्के मकान बने हुए है। बावजूद उसके उन्हे पीएम आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। कौरव का कहना है कि, उसके पिता के मकान का नंबर 148 है। जबकि उसका मकान नंबर 48 है। लेकिन पंचायत सचिव सर्वे टीम को पिता का मकान दिखाते है



एसडीएम ने माना अपात्र



जिला पंचायत सीईओ कमलेश भार्गव का कहना है कि, ग्राम चांदनी से अपात्र को पीएम आवास योजना की लिस्ट में जोड़ने को लेकर शिकायत आई थी। उसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर सर्वे टीम मौके पर जांच करने के लिए पहुंची थी। इस सात सदस्सीय टीम में एसडीएम भी शामिल थे। सर्वे में टीम ने पाया कि, महावीर कौरव का घर पक्का बना हुआ है, और वह जानवरों के बेड़े को भी पीएम आवास में शामिल कराना चाहता है। ऐसे में एसडीएम ने महावीर को अपात्र मानते हुए उसका नाम लिस्ट से काट दिया।


list beneficiaries हिंदी न्यूज PM Awas Yojana मध्यप्रदेश न्यूज लिस्ट पीएम आवास योजना हितग्राही Hindi News Madhya Pradesh News दतिया न्यूज Datia news