Jabalpur. यूरोपीय देश स्वीडन को भारत पहली मर्तबा आयुधों का निर्यात करने जा रहा है। स्वीडन को देश में बने 40 एमएम एंटी एयरक्राफ्ट बम पसंद आए थे। इस बम का नाम नमो बम है। स्वीडन को ऐसे 44 हजार कार्टेज केस की आपूर्ति की जानी है। एल-70 गन से फायर होने वाले ये बम जमीन और हवा दोनों से दागे जा सकते हैं।
आयुध निर्माणी खमरिया के तरकश का नया तीर
आयुध निर्माणी खमरिया के आयुधों से भरे तरकश का यह नया तीर है। नाॅर्डिक एमुनेशन कंपनी (NAMMO) ने इस तकनीकी पर पूरा मटेरियल दिया है। कुछ साल पहले ऐसी योजना बनाई गई थी कि साल 2019 से इन बमों का उत्पादन प्रारंभ किया जाए लेकिन कोविड की वजह से उत्पादन में देरी हो गई। लेकिन देरी से ही सही ओएफके में इसका शुरूआती प्रोडक्शन पूरा हो गया है।
टेस्टिंग में खरा उतरा है नमो बम
आयुध निर्माणी ने इस बम को सभी पैरामीटर्स पर परखा है। हर टेस्ट में खरा उतरने के बाद 200 बमों का पहला लाॅट पूजन के लिए रखा गया और इसके बाद स्वीडन के लिए रवाना किया गया है।