कवि छोकर, Sehore. सीहोर के आंवलीघाट में नर्मदा यात्रा का समापन हुआ। समापन में सीएम शिवराज, बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित साधु-संतों ने शिरकत की। नर्मदा यात्रा के दौरान सभी नर्मदा भक्त 3 हजार 445 किलोमीटर पैदल चले।
14 नवंबर 2021 को शुरू हुई थी नर्मदा यात्रा
नर्मदा यात्रा आंवलीघाट से 14 नवंबर 2021 को शुरू हुई थी। भव्य समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये सीहोर जिले सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश का सौभाग्य है कि इस धरती पर महान साधु-संतों का बसेरा है, जिनके कारण हमारी परंपराएं चल रही हैं। हमारी परंपराओं का निर्वहन हो रहा है।
मां नर्मदा की पैदल परिक्रमा सौभाग्य की बात
सीएम शिवराज ने कहा मां नर्मदा की पैदल परिक्रमा करना सौभाग्य की बात है और ये सौभाग्य महामंडेश्वर श्रीश्री 1008 ईश्वरानंदजी महाराज उत्तम स्वामी जी ने उनके साथ गए नर्मदा भक्तों को भी दिया है। मां नर्मदा हमारे प्रदेश की जीवनदायिनी है और मां सब पर कृपा बनाए रखे।