रोशनी से जगमगाया सेठानी घाट, नर्मदा जयंती पर होशंगाबाद का नाम हुआ नर्मदापुरम

author-image
jagrati barsaley
एडिट
New Update
रोशनी से जगमगाया सेठानी घाट, नर्मदा जयंती पर होशंगाबाद का नाम हुआ नर्मदापुरम

आज नर्मदा जयंती है। मां नर्मदा के जन्मोत्सव के लिए नर्मदापुरम सजकर तैयार है। मां रेवा के ऐतिहासिक सेठानी घाट सहित शहर के सभी तट रोशनी से जगमगा रहे हैं। नर्मदा तटों को दुल्हन की तरह सजाया गया है, साथ ही शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर भी साज-सज्जा की गई है।



होशंगाबाद से हुआ नर्मदापुरम: जलमंच से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह, मां नर्मदा जी का अभिषेक व पूजन, आरती करेंगे। इसके बाद नर्मदापुरम का नामकरण उत्सव मनाया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण 4 स्थानों पर बड़ी LED के माध्यम से होगा। जय स्तंभ चौक, इंदिरा चौक, पर्यटन घाट, सतरस्ता पर LED लगाई गई है।


— हितानंद Hitanand (@HitanandSharma) February 7, 2022



ऐसा है जयंती का कार्यक्रम: प्राचीन नर्मदा मंदिर में मां नर्मदा का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। दोपहर 3.30 बजे नर्मदा मंदिर, मोरछली चौक से सेठानी घाट तक शोभायात्रा निकाली जाएगी। शाम 6 बजे जलमंच से मुख्य अतिथि अभिषेक और महाआरती करेंगे। रात्रि 8 बजे से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नर्मदा पर केन्द्रित नृत्य नाटिका एवं भक्ति गायन आयोजित होगा।

 


narmadapuram नर्मदापुरम HOSHANGABAD lighting प्राचीन मंदिर Narmada jyanti sethani ghat नर्मदा जयंती सेठानी घाट जन्मोत्सव रोशनी से जगमगा महाआरती