KHANDWA: भारी बारिश के कारण नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ा, खोले गए ओंकारेश्वर बांध के सात गेट

author-image
Rohit Dubey
एडिट
New Update
KHANDWA: भारी बारिश के कारण नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ा, खोले गए ओंकारेश्वर बांध के सात गेट

KHANDWA. मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण नर्मदा नदी का जलस्तर एक फीट बढ़ गया। जिसके बाद खंडवा जिले में मौजूद ओंकारेश्वर बांध के जलाशय का जलस्तर 196.14 मीटर पहुंच गया। इसके बाद शनिवार की सुबह 9:30 बजे इस बांध के 7 गेट खोल दिए गए। इन गेट से प्रति सेकंड 850 क्यूमेक्स पानी नर्मदा में छोड़ा जा रहा है। इसके चलते बांध के डाउन स्ट्रीम में नर्मदा का जल स्तर एक फीट बढ़ गया। जो लगभग 165 फीट हो गया। 



ओंकारेश्वर बांध प्रबंधन के डीजीएम केएस पांडे के मुताबिक भारी बारिश को देखते हुए एहतिचयातन गेट खोले गए हैं। डाउनस्ट्रीम के सभी जिला प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है। लोगों और नाविकों को नर्मदा और बांध क्षेत्र से दूर रहने की हिदायत भी दे दी गई है।



लाउडस्पीकर से दी चेतावनी



लाउडस्पीकर पर ओंकारेश्वर में नगर परिषद ने लोगों को नर्मदा नदी के करीब नहीं जाने की चेतावनी दी है। एनएचडीसी प्रबंधन में शनिवार सुबह बांध के गेट जरूरत के अनुसार खोलने की सूचना जारी कर दी थी। इस वर्षा काल में पहली बार बांध के गेट खुले है। 



पूरी क्षमता से हो रहा बिजली उत्पादन 



31 जुलाई तक निर्धारित जलस्तर रखने के लिए यहां पावर हाउस की आठों टरबाइन चलाकर पूरी क्षमता से बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। इंदिरा सागर बांध का जलस्तर 258 मीटर पहुंच चुका है। हालांकि यहां अभी गेट खोलने जैसी स्थिति नजर नहीं आ रही है। 


इंदौर ओंकारेश्वर एमपी ओंकारेश्वर बांध ओंकारेश्वर दर्शन ओंकारेश्वर बांध कहां है ओंकारेश्वर बांध का वीडियो Omkareshwar indore omkareshwar omkareshwar darshan ओंकारेश्वर बांध ओंकारेश्वर omkareshwar dam ka video omkareshwar bandh kahan hai omkareshwar bandh omkareshwar dam